
इंडिया का नाम बदलकर 'भारत' करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर: लाइव लॉ
नई दिल्ली (लाइव लॉ): इंडिया का नाम बदलकर 'भारत' करने और भारत के संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।
नमाहा द्वारा दायर याचिका में केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर उनके प्रतिनिधित्व पर फैसला करने का निर्देश देने की मांग की गई है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में देश का नाम बदलने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था, लेकिन निर्देश दिया था कि याचिका को एक प्रतिनिधित्व के रूप में माना जाए।
यह याचिकाकर्ता का मामला है कि 2020 के बाद से, भारत संघ के किसी भी विभाग द्वारा प्रतिनिधित्व पर न तो विचार किया गया है और न ही निर्णय लिया गया है।
इस मामले की सुनवाई 04 फरवरी को जस्टिस सचिन दत्ता ने की थी। इससे पहले, सुनवाई शुरू होते ही भारत सरकार और विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से पेश वकील अग्रिम सूचना पर पेश हुए और उन्होंने मामले में निर्देश लेने के लिए कुछ समय मांगा।
मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी।
*****
(साभार- लाइव लॉ)
swatantrabharatnews.com