
महाकुंभ 2025: भव्य ड्रोन शो ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया: समुद्र मंथन और देवताओं को अमृत कलश पीते हुए दर्शाया गया
नई-दिल्ली (PIB): संस्कृति मंत्रालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, प्रयागराज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एक भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ड्रोन आसमान में जीवंत आकृतियाँ बनाते नज़र आए। समुद्र मंथन और देवताओं द्वारा अमृत कलश पीने के दिव्य दृश्यको देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। उत्तर प्रदेश दिवस पर राज्य की सांस्कृतिक झांकी ने शो की भव्यता में चार चाँद लगा दिए।
ड्रोन प्रदर्शन के दौरान आसमान में महाकुंभ और उत्तर प्रदेश सरकार के लोगो को भी खूबसूरती से दर्शाया गया जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। शंख बजाते साधु-संतों और संगम में स्नान करते तपस्वियों की तस्वीरें भी काफी मनमोहक थीं।
तिरंगा आसमान में लहराता है
ड्रोन शो का मुख्य आकर्षण विधान सभा भवन पर लहराता हुआतिरंगा था। यह दृश्यदेशभक्ति और गर्व से भरा हुआ था। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को खूबसूरती से दिखाया गया।