अमेरिका की खुशामद करने वाले PM मोदी जी जवाब दो, 18 महीने के बकाये महंगाई भत्ते का ब्याज सहित भुगतान क्यों नहीं: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: विश्वस्तरीय विकाश का ढोल पीटनेवाले और अमेरीला की खुशामद करनेवाले भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भारतीय रेल के एकमात्र कर्मचारियों (WORKMAN) के Trade-Uniion - रेल सेवक संघ के महामंत्री और लखख्नऊ कैंट विधान सभा-175 से चुनाव लड़ने वाले सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, ने X पर पोस्ट कर पूछा है कि,
"सरकारी कोविड-19 महामारी की वजह से क़रीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 61 लाख पेंशनभोगियों के 18 महीने के बकाये महंगाई भत्ते का ब्याज सहित भुगतान क्यों नहीं कर रहे हो ": सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महामंत्री, रेल सेवक संघ (रजि.)".
अमेरिका की खुशामद करने वाले PM मोदी जी जवाब दो,
— RAIL SEWAK SANGH (REG.) - TRADE UNION OF 'WORMAN'. (@railsewaksangh) September 21, 2024
"सरकारी कोविड-19 महामारी की वजह से क़रीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और लगभग 61 लाख पेंशनभोगियों के 18 महीने के बकाये महंगाई भत्ते का ब्याज सहित भुगतान क्यों नहीं कर रहे हो ": सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, महामंत्री, रेल सेवक संघ (रजि.) pic.twitter.com/72szPlJGz0
*****