UPS, NPS, OPS: पेंशन स्कीम का टेंशन: रविश कुमार
UPS, NPS, OPS: पेंशन स्कीम का टेंशन
नई दिल्ली / लखनऊ: आज विशेष में प्रस्तुत है UPS, NPS, OPS: पेंशन स्कीम का टेंशन और यूनियन व राजनैतिक दलों की प्रतिक्रियाएं।
हम सबसे पहले बरिष्ठ पत्रकार- रविश कुमार की YouTube पर प्रस्तुत समीक्षा को लेते है जिसमें बरिष्ठ पत्रकार ने अपने रविश कुमार ऑफिसियल YouTube Official चैनल पर "UPS, NPS, OPS" पेंशन स्कीम का टेंशन" शीर्षक से अपनी प्रस्तुति में बताया कि, पेंशन चाहिए। सरकारी कर्मचारियों की हालत ख़राब है। NPS में जो सपना दिखाया गया था वो पूरा नही हुआ। लगता है अब सरकार भी मान चुकी है मगर इसे वापस नहीं लिया गया। एक नई पेंशन योजना ले आई गई है। UPS अब UPS को लेकर भी एक राय नहीं बन पा रही है। यूपी सरकार ने इसी जून में उन कर्मचारियों को UPS का विकल्प दिया है जिनकी भर्ती का विज्ञापन 28 मार्च 2005 के पहले आ गया था। कोर्ट के आदेश से ऐसे कर्मचारियों को OPS दी गई। सभी को नहीं। यूपी में रिटायर हुआ एक तबका है जिसे OPS के तहत पेंशन मिली है। उन्हीं के साथ जो रिटायर हुए हैं हो सकता है न मिलती हो। तो तकनीति शर्तों के आधार पर कुछ कर्मचारियों को OPS दी गई। अब UPS का नया विकल्प आ गया है। देखिए हमारा वीडियो।
इस पूरे प्रकरण पर सांसद संजय सिंह ने UPS का बिरोध करते हुए कहा कि, यह 'यूपीएस' NPS से भी ज्यादा बदतर और ख़राब है!
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव जो रेल सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं, ने UPS & NPS का बिरोध करते हुए एक्स और फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि, "UPS & NPS झूठ, धोखा & अत्याचार है!
राष्ट्रीय अध्यक्ष- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने एक्स और फेसबुक पर अपने पोस्ट में कहा कि, "राजा, ब्यापारी ही नहीं, WTO+IMF+अमेरिका का दलाल & आर्थिक आतंकियों का संरक्षक बन चुका है!"
उन्होंने एक्स और फेशबुक के माध्यम से सरकार से मांग की कि, देश में "चपरासी से लेकर MLA / MP / मंत्री तक के लिए एक पेंशन स्कीम लागू हो!"
— RAIL SEWAK SANGH (REG.) - TRADE UNION OF 'WORMAN'. (@railsewaksangh) August 28, 2024
UPS & NPS कर्मचारियों के साथ धोखा/अत्याचार है!
— RAIL SEWAK SANGH (REG.) - TRADE UNION OF 'WORMAN'. (@railsewaksangh) August 28, 2024
देश में चपरासी से लेकर MLA/MP/मंत्री तक के लिए एक पेंशन स्कीम लागू हो
परन्तु यहां तो केवल झूठ & धोखा है!
"राजा बने ब्यापारी तो प्रजा बने भिखारी"
राजा, ब्यापारी ही नहीं, WTO+IMF+अमेरिका का दलाल & आर्थिक आतंकियों का संरक्षक बन चुका है! pic.twitter.com/6PfXIpDS2O
*****