आर्थिक आतंकवाद_विशेष (Hindenburg Research): सेबी की चीफ़ का बेनामी फंड में निवेश, अदाणी से लिंक? अदाणी ने किया इंकार
सेबी की चीफ़ का बेनामी फंड में निवेश, अदाणी से लिंक? अदाणी ने किया इंकार
लखनऊ / नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर "आर्थिक आतंकवाद" का नया पर्दाफाश करते हुए एक्स पर किये अपने पोस्ट से हंगामा मचा दिया!
हिण्डनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) @HindenburgRes ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि,
"NEW FROM US:
Whistleblower Documents Reveal SEBI’s Chairperson Had Stake In Obscure Offshore Entities Used In Adani Money Siphoning Scandal
हिंदी रूपांतरण:
[हमसे नया:
व्हिसलब्लोअर दस्तावेजों से पता चलता है कि सेबी के चेयरपर्सन की अडानी मनी साइफनिंग घोटाले में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट अपतटीय संस्थाओं में हिस्सेदारी थी ]
और
पूरी रिपोर्ट जारी की जिसका लिंक हिण्डनबर्ग रिसर्च ने दिया है:
https://hindenburgresearch.com/sebi-chairperson/"
NEW FROM US:
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) August 10, 2024
Whistleblower Documents Reveal SEBI’s Chairperson Had Stake In Obscure Offshore Entities Used In Adani Money Siphoning Scandalhttps://t.co/3ULOLxxhkU
***
पत्रकार रवीश कुमार द्वारा रवीश कुमार ऑफिशियल के YouTube चैनल पर "Hindenburg Research @HindenburgRes द्वारा प्रस्तुत "NEW FROM US: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट" पर प्रस्तुत 'प्रस्तुति (विश्लेषण) में 'पत्रकार रवीश कुमार' ने कहा कि, "हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की अगर यह बात सही है तो इससे बड़ा घोटाला कुछ नहीं हो सकता। सेबी का काम था अदाणी मामले की जांच करे और इसकी प्रमुख ने उसी बेनामी फंड में पैसा लगाया जिसका संबंध कथित रूप से गौतम अदाणी से था। हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट ने सेबी की साख को बड़ा झटका दिया है। अब सरकार के पास सेबी चीफ को हटाकर जांच करने के अलावा कोई रास्ता नहीं। यह आजाद भारत का सबसे जटिल और विशाल घोटाला है। इसकी जटिलताओं से मत घबराइये, वीडियो पूरा देखिए।
[नोट: इस वीडियो में अदाणी समूह का जवाब शामिल नहीं हो सका है। क्योंकि अपलोड करने के वक्त तक हमें नहीं मिला था। इसलिए यहां शामिल कर रहे हैं। अदाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि कपटी इरादों से ये सब आरोप लगाए गए हैं। विदेशों में कंपनी का कारोबार पारदर्शी तरीके से चलता है। अदाणी समूह का किसी से भी व्यक्तिगत स्तर पर व्यापारिक रिश्ता नहीं है। इस केस में जो आरोप लगाए गए हैं सभी आधारहीन हैं।]
पत्रकार रवीश कुमार द्वारा रवीश कुमार ऑफिशियल के YouTube चैनल पर "Hindenburg Research @HindenburgRes द्वारा प्रस्तुत "NEW FROM US: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट" पर प्रस्तुत 'प्रस्तुति (विश्लेषण)' को जनमानस के अवलोकनार्थ व विश्लेषण के उद्देश्य से प्रस्तुत किया जा रहा है।
Whistleblower Documents Reveal SEBI’s Chairperson Had Stake In Obscure Offshore Entities Used In Adani Money Siphoning Scandal की पूरी रिपोर्ट और रवीश कुमार ऑफिशियल के YouTube चैनल पर पोस्ट वीडियो को अवश्य देखें और अपनी प्रतिक्रिया हमें swatantrabharatnews@agmail.com पर मेल अवश्य करें !
*****
(साभार - Hindenburg Research / पत्रकार रवीश कुमार / X / YouTube)
swatantrabharatnews.com