उत्तर प्रदेश: डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
जालौन: विद्यालय में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी के प्रावधान का विरोध थमता नहीं दिख रहा है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिटारा का घेराव कर प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध पचौरी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नित्यानंद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश रजक, एस एस.सी.एस.टी. बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार, उ.प्र. महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष किरन वर्मा, आल आरक्षित टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, यूटा के ब्लॉक अध्यक्ष कमल गुप्ता, अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष श्रद्धानंद, अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष शिवहरे, शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुशवाहा के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षक - शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंडशिक्षा अधिकारी जालौन प्रीति राजपूत को सौंपकर डिजिटल हाजिरी का विरोध किया।
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि भले ही डिजिटल हाजिरी पर शासन द्वारा कमेटी गठित कर दो माह की रोक लगा दी हो लेकिन शासन की ओर से जब तक हमारी व्यावहारिक मांगों को मानकर आदेश जारी नहीं किए जाते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान अव्यवहारिक, नियमों एवं सेवा शर्तों के विरुद्ध है, यह स्वीकार्य नहीं है। इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने ज्ञापन में शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को 30 ईएल, हाफ डे सीएल एवं प्रतिकर अवकाश की मांग की। साथ ही नई शिक्षा नीति के तहत सप्ताह में 30 घंटे की ही पढ़ाई निर्धारित करते हुए केंद्रीय विद्यालयों की तरह सप्ताह में पांच दिवस ही शिक्षण कार्य कराएं जाने आदि मांग रखी।
इस मौके पर जितेंद्र जादौन, असर्फीलाल, सुनील निरंजन, जय प्रकाश नरवरिया, धर्मेंद्र चौहान, रामकिंकर गुर्जर, पिंटू यादव, पवन प्रजापति, शिवकुमार राठौर, अभिषेक पुरवार, पिंटू यादव, अलोक श्रीवस्तव, हिमांशु पुरवार, रविन्द्र निरंजन, कृष्ण कुमार, पवन पटेल, प्रियंका निरंजन, शालिनी राजे परमार, योग्यता पटेल, रिचा गौर, शिवानंद गुर्जर, महेंद्र प्रताप सिंह, भूरी देवी, नाजबानो, अक्षय राठौर, भारत सिंह, शिवेंद्र सिंह, प्रकाश नारायण, सुरेंद्र कुमार गौतम सचिन गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएँ, अनुदेशक व शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
*****