शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति/डिजिटाइजेशन के विरोध में 8 जुलाई सोमवार को ज्ञापन देगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
डिजिटाइजेशन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने की मांग
प्रांतीय आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे
उरई(जालौन, उत्तर प्रदेश): राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक 8 जुलाई सोमवार को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे।
प्रदेशीय मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संगठन के प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जिलों में एक साथ दिनांक 8 अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बेसिक शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति/डिजिटाइजेशन में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों को दूर करने के बाद ही इस व्यवस्था को लागू करने की मांग की जाएगी।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन सौंपने हेतु सैकड़ों शिक्षक सोमवार को विद्यालय समय के उपरांत कलेक्टर परिसर में एकत्रित होंगे। जिला महामंत्री इलयास मंसूरी ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों से अपील की है कि ज्ञापन कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु समय से पहुंचें।
*****