BREAKING NEWS _ उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है: अपूर्व चंद्रा, सचिव (MoHFW)
दिल्ली (ANI हिंदी न्यूज़): ANI हिंदी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक साइट से एक्स पर पोस्ट करके हीटवेव की स्थिति पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के सचिव अपूर्व चंद्रा के बयान की वीडियो जारी की है जिसमें सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, "उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इसके लिए हमने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए... प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लू लगने वाले मरीज़ों के लिए बिस्तर तैयार रखने का निर्देश दिया गया है...''
ज्ञातव्य हो कि, दो दिन पहले भी दिनांक 20 मई 2024 को चेतावनी जारी की थी जिसे हमारे न्यूज़ पोर्टल ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
Link:-
#WATCH दिल्ली: हीटवेव की स्थिति पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय(MoHFW) के सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, "उत्तर भारत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इसके लिए हमने राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें ज़रूरी कदम उठाने के निर्देश दिए... प्राथमिक एवं… pic.twitter.com/jy57Pjv1qT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
स्वतंत्र भारत न्यूज़ | उत्तर पूर्वी भारत जैसे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश में लगातार हीट वेव से भीषण हीट वेव जारी - रेड अलर्ट जारी : ANI हिंदी न्यूज़ https://www.swatantrabharatnews.com/index.php/news/10694
*****
(साभार ANI हिंदी न्यूज़ / Twitter / X)
swatanttrabharatnews.com