इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान के निधन पर भारत सरकार ने 21 मई 2024 (मंगलवार) को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने PIB पर जारी विज्ञप्ति में बताया है कि, इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति महामहिम डॉ सैयद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री महामहिम होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है। दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान स्वरूप भारत सरकार ने पूरे देश में 21 मई 2024 (मंगलवार) को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
गृह मंत्रालय ने विज्ञप्ति में बताया है कि, राजकीय शोक के दिन देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी।
Journo Mirror News Media ने भी अपने प्रसारित ख़बरों में प्रमुखता से बताया है कि, "ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में हुई एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा, 21 मई को आधा झुका रहेगा तिरंगा" जिसे एक्स पर भी Journo Mirror ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है जिसे निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है:
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत में हुई एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा, 21 मई को आधा झुका रहेगा तिरंगा.#EbrahimRaisí #Iran #India #News pic.twitter.com/oKZG89c3Fj
— Journo Mirror (@JournoMirror) May 20, 2024
TVC News ने भी अपने प्रसारित समाचार को एक्स पर पोस्ट किया है जिसे निचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है:-
Life and times of the late president of the Islamic republic of Iran, Ebrahim Raisi who died in a helicopter crash alongside the country’s foreign minister https://t.co/EH4DswZRO7 pic.twitter.com/FqtxDqOTta
— TVC News (@tvcnewsng) May 20, 2024
*****
(फोटो साभार: Journo Mirror News Media/ X - Twitter)
swatanttrabharatnews.com