जब हर व्यक्ति तृप्त होगा, कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं होगा, तब एक स्वस्थ समाज की स्थापना होगी: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य ‘स्वामिश्रीः’ अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती
बठिंडा शहर, (पंजाब) / लखनऊ (उ.प्र.): आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परमाराध्य’ परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य ‘स्वामिश्रीः’ अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ का बठिंडा शहर (पंजाब) में आगमन हुआ जहां शाम ०४:०० बजे से धर्मसभा, प्रवचन व पादुका पूजन का आयोजन किया गया।
परमाराध्य’ परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य ‘स्वामिश्रीः’ अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ ने बताया कि, "जब हर व्यक्ति तृप्त होगा, कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं होगा, तब एक स्वस्थ समाज की स्थापना होगी!"
परमाराध्य’ परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य ‘स्वामिश्रीः’ अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती ‘१००८’ ने बताया कि, "'यज्ञ' आहुति वाला भी होता है और बिना आहुति का भी होता है|