#गौमाता_राष्ट्रमाता अभियान: शङ्कराचार्य ने गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु श्री गोरक्षनाथ जी के दर्शन-पूजन किए और गौरक्षा के लिए लोगों का आह्वाहन किया
'भारत' विश्व में गोमांस के सबसे बड़े निर्यातकों की सूची (अप्रैल २०२३) में दूसरे स्थान पर!
हिंदुत्व नाम की कोई चीज बची नहीं है आप में...!
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि, गोरक्षनाथ की नगरी तो 'गौ' की रक्षा के लिए विख्यात है। #गोरखपुर के नाम में ही 'गो' समाहित है। यहां से #गो_रक्षा का कार्य न हो तो गोरखपुर का नाम बदल दिया जाना चाहिए, क्योंकि जो 'नाम' काम के ही नहीं हैं, उन्हें बदला भी जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, दुनिया में धर्म केवल एक ही है और वह है - "सनातन धर्म"।
संवेदनाशून्य हो चुके हैं आप!
ऐसा राजनीति का चश्मा आपको लोक में हो सकता है कोई पद-प्रतिष्ठा प्रदान कर दे परन्तु ऐसे राजनीति करने वाले लोगों को कड़ा दंड मिलने वाला है!"
हिंदुत्व नाम की कोई चीज आपके अंदर बची नहीं है।#गौमाता_राष्ट्रमाता #ज्योतिर्मठशंकराचार्य #रामागौ pic.twitter.com/4znCsShA33
— 1008.Guru (@jyotirmathah) April 3, 2024
श्री ज्योतिर्मठ बदरिकाश्रम, हिमालय के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने आज श्री गोरखनाथ मंदिर में शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी के दर्शन-पूजन किए। pic.twitter.com/VxXodrZ7bc
— Shri Gorakhnath Mandir (@GorakhnathMndr) April 2, 2024