LIVE _ #गौ_प्रतिष्ठा_संकल्प_यात्रा का संसद भवन, दिल्ली में हुआ समापन: जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती
संसद मार्च कर रहे शंकराचार्य की पदयात्रा को पुलिस ने रोका, केवल 20 लोगों को जाने की अनुमति
नई-दिल्ली: #गौ_प्रतिष्ठा_संकल्प_यात्रा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज २८ मार्च २०२४_१५वां दिन - #जगदगुरु_शङ्कराचार्य_स्वामिश्री_अविमुक्तेश्वरानन्द_सरस्वती_‘१००८’ की #गौभक्तों के साथ नंगे पांव पदयात्रा जारी रही और #संसद भवन, दिल्ली में सफलता पूर्वक इसका समापन हुआ।
संसद मार्च कर रहे शंकराचार्य की पदयात्रा को पुलिस ने रोका और अंत में केवल 20 लोगों को संसद भवन पर जाने की अनुमति दी।
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने एक्स पर किये पोस्ट में कहा कि, "गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा आज २८ मार्च २०२४_१५वां दिन - जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ‘१००८’ की गौभक्तों के साथ नंगे पांव पदयात्रा जारी रही और संसद भवन, दिल्ली में सफलता पूर्वक इसका समापन कर दिए गए सन्देश को शिरोधार्य करता हूँ।
और
जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ‘१००८’ के श्री चरणों में और सभी #गौ_भक्तों के श्री चरणों में मैं 'समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के समस्त परिवार' के साथ प्रणाम करता हूँ तथा साधुवाद प्रस्तुत करता हूँ।"
समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, "गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने, गौहत्या बंद, पूर्ण नशाबंदी, टैक्स-फ्री देश बनाने और धरती माँ को ग्लोबल वार्मिंग / विनाशकारी विकाश से बचाने और माँ भारती को आर्थिक गुलामी से आजादी दिलाने के लिएऔर आर्थिक आतंकवादियों को देश से उखाड़ने फेंकने के लिए यदि गौभक्त और राष्ट्रभक्त वर्तमान चुनाव में समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के मंच से प्रत्यासी बनने को स्वयं आगे नहीं आये तो "न धर्म बचेगा और न देश"!
एक्स पर वीडियो पोस्ट किये गए जिसे देखने के लिए यहां क्लिक करें:
संसद भवन से 3 km पहले ही
गौ भक्तों को रोक लिया गया है
#WalkforCow
#गौमाता_राष्ट्रमाता pic.twitter.com/7eHS1dPzpg
— 1008.Guru (@jyotirmathah) March 28, 2024
गौ प्रतिष्ठा संकल्प यात्रा का संसद भवन, दिल्ली में हुआ समापन#गौमाता_राष्ट्रमाता pic.twitter.com/2ZFpgF0nuY
— 1008.Guru (@jyotirmathah) March 28, 2024
*****