पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर शोक
आज प्रिय रंजन दास मुंसी का निधन हो गया.
>प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा – “श्री प्रिय रंजन दासमुंशी समृद्ध राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव वाले एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने भारत में फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया। उनके निधन से मुझे दु:ख पहुंचा है। मेरी संवेदना दीपा दासमुंशी जी, उनके परिवार और समर्थकों के साथ है।”<
>लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष(उ. प्र.)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रिय रंजन दासमुंशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्तं किया.
रघु ठाकुर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि, श्री प्रिय रंजन दासमुंशी समृद्ध राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव वाले एक लोकप्रिय नेता थे। उनके निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुःख पहुंचा है। ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार को धैर्य व् साहस प्रदान करें और ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करे.<
प्रिय रंजन दास मुंसी पश्छिम बंगाल के रायगंज से सांसद थे तथा वर्ष 2008 से ही कोमा में थे जब उन्हें स्ट्रोक पड़ा था और उनके बाएं अंग पैरालाइज्ड हो गए थे तथा वे बोल भी नहीं पाते थे.
सम्पादक स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com