Breaking News Today At 06:30 PM.- ट्रेनों का कैंसिल होना जारी- 1057 Trains कैंसिल 390 Partly Cancelled- 145 Trains Rescheduled & 192 Trains Diverted .
- आज 06:30 P.M. पर प्राप्त सूचना के अनुसार Indian Railway ने 1057 ट्रैन Cancilled/ 390 Partly Cancill की / 145 Resheduld और 192 Trans Divert किये.
- (For Up to date Information, Please Click____
- https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/
- और रेल का संचालन ठीक करने के बजाय रेल मंत्रालय ने रेल को लूटने की एक और योजना बनाई
- नयी योजनाओं के माध्यम से रेल और देश के गरीबों को लूटना जारी.
- जर्मनी में रेल मंत्रालय के मेंबर (रोलिंग स्टॉक)- रविंद्र गुप्ता ने दिसंबर 2018 तक सभी रेलवे के कोचों में 100% बायो टॉयलेट बनाने की योजना की घोषणा की.
> लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ. प्र.) और रेल सेवक संघ के महामंत्री - सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, जो रेलवे के एक रिटायर्ड इंजीनियर भी हैं, ने Trains में 100% बायो टॉयलेट बनाने की योजना पर कहा कि, रेलवे Trains तो चला नहीं पा रहा है और कर्मचारी की भरी और उनके वेतन देने के पर रोज पैसे का रोना रोता रहता है परन्तु रेल मंत्रालय रोज नयी - नयी योजनाओं के माध्यम से रेल और देश के गरीबों के धन का दुरपयोग करने और कमीशनखोरी के माध्यम से रेल कको लूटने के योजना बनता रहता है.
इसी क्रम में रेलवे-बोर्ड के सदस्य - रोलिंग स्टॉक रविंद्र गुप्ता ने जर्मनी में COP 23 में दिसंबर 2018 तक सभी रेलवे के कोचों में 100% बायो टॉयलेट बनाने की योजना की घोषणा कर दी.<
swatantrabharatnews.com