श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट १२ मई को खुलेंगे: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य
लखनऊ: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती '१००८' जी महाराज ने दिनांक १५ फरवरी को बताया कि, हमारे ज्योर्तिमठ में बसंत पंचमी के दिन ही भगवान श्री बद्रीनाथ जी के कपाटोद्द्घाटन का मुहूर्त निश्चित होता है।
उन्होने बताया कि, टिहरी के राजा स्वयं बैठते हैं| ज्योर्तिमठ के प्रतिनिधि जाते हैं। रावल जी और डिमरी पंचायत के लोग जितने भी हक-हकूरथारी हैं, सब उपस्थित होते हैं, और जो 'गाणूघड़ा' है माने 'तिल के तेल का घड़ा', वह राजा को दिया जाता है और फिर पूजा हो करके ज्योतिर्विदों के द्वारा नया मुहूर्त "पट के उद्घाटन का" आज ही के दिन निकाला जाता है।
शंकराचार्य ने बताया कि, ज्योतिर्विदों के द्वारा "भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट के उद्घाटन का नया मुहूर्त" निकाल दिया गया है और वह है "वैशाख के शुक्ल पक्ष की पंचमी की तिथि के प्रातः काल 6:00 बजे का समय"। भगवान बद्रीनाथ जी का पट खुलेगा, हम स्वयं वहाँ उपस्थित रहेंगे। आप में से जो लोग भी उस समय वहां पर आना चाहे, हम सब को बड़ी श्रद्धा के साथ बड़े प्रेम के साथ आमंत्रित कर रहे हैं।
उक्त जानकारी एक्स पर पोस्ट विडियो में दी गई है, जिसे निचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप देख सकते हैं।
एक्स पर पोस्ट की गई विडियो-लिंक:
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई 2024 को खुलेंगे#ज्योतिर्मठशंकराचार्य #JyotirmathShankaracharya #badrinath pic.twitter.com/Rwi1n1LmT2
— 1008.Guru (@jyotirmathah) February 15, 2024
*****