'धार्मिक उन्माद' फैलाने वालों से 'सावधान' रहने की अपील: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
"आर्थिक-आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है": सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
'मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम' के नाम पर 'धार्मिक उन्माद' फैलाने का प्रयास करने वाले 'हिन्दू / सनातन-धर्म के अनुयायी नहीं, बल्कि सनातन धर्म और जगद्गुरू शंकराचार्यों के वैचारिक हत्यारे हैं!
-:सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक व संस्थापक - समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा:-
लखनऊ (भारत): समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा के संस्थापक और स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल के संपादक - सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के संत कवीर नगर, आगरा व महाराष्ट्रा में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने के प्रयास करने की घटनाओं पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है तथा सोशल मीडिया और X पर पोस्ट कर सभी सम्मानित देशवासियों/ सभी संप्रदाय व सभी धर्म के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्री राम के नाम पर 'धार्मिक उन्माद' फैलाने का प्रयास करने वालों से सावधान रहें और उनकी सूचना पुलिस को दें।
अपील
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 25, 2024
धार्मिक उन्माद फैलाने वालों से सावधान रहें और उन्हें पुलिस के हवाले करें|
धार्मिक उन्माद फैलाने वाले 'आर्थिक-आतंकवादियों' द्वारा पोषित हैं, जो जनता के धन को तमाम माध्यमों से लूटने का प्रयास कर रहे हैं!
: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, संपादक व संस्थापक- समतामूलक समाज निर्माण मोर्चा pic.twitter.com/rkfQiLCeF2
@Thewirehindi2
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 25, 2024
आपके खबरों व उपलब्ध जानकारी के आधार पर मैं अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहना चाहता हूँ कि,
२२जनवरी२०२४ के कार्यक्रम ने लोकतंत्र+धर्म निरपेक्षता+सर्वोच्चन्यायालय के निर्णय के साथ-साथ सनातनधर्म+जगद्गुरू शंकराचार्य की गरिमा की हत्या की है!
और
आर्थिक आतंकवाद को सुदृढ़ https://t.co/HJk7ip8qNY
मैं शोभायात्राओं में हुई झड़पों और यूपी में कम से कम दो मस्जिदों में जबरन घुसकर भगवा झंडे लगाने की घटनाओं" पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घोर निंदा करता हूँ और आपकी पत्रकारिता व हौसले के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
— SAMATAMOOLAK SAMAJ NIRMAN MORCHA (@NirmanSamaj) January 25, 2024
आर्थिक-आतंकवाद का कोई 'धर्म' नहीं होता है|
:सच्चिदानन्द श्रीवास्तव: https://t.co/SSD9Fv4fIw pic.twitter.com/Ck12b0IOps