ग्वालियर (मध्य प्रदेश), जनविरोधी सरकार को रोटी की तरह पलट देगी जनता- रघुठाकुर
धरने को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर ने कहा कि, "देश की सरकारों को गांधी लोहिया के सिध्दांतों पर चलते हुए गांव और गरीब की चिंता करनी चाहिए थी लेकिन सरकार ने इसका उल्टा किया है इसका परिणाम आगामी चुनाव मैं देखने को मिलेगा जनता सन् 1984 की एक छोटी पार्टी को सबसे बडी पार्टी मैं बदल सकती हैं, तो इसको उल्टा करने की भी क्षमता रखती है"।
उन्होंने 'पुनर्मुसिको भव' का किस्सा सुनाया जब एक मुनि ने मंत्रवल से नीरीह चुहे को शेर बना दिया और जब शेर उसी मुनि को खाने दौड़ा तो वापस चूहा बनना पड़ा। मुरार में यह धरना जिगनिया गांव की खदान को बंद करने की मांग को लेकर दिया गया। इस खदान में पिछले दिनों दो बच्चों की डूबने से मौत हुई थी इस खदान में अनेक मवेशी भी गिरकर मरे तथा खदान के विस्फोट एवं धूल से ग्रामीणों का जीवन मुश्किल हो गया है। सत्ताधारी दल के क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस समस्या को विधानसभा में न उठाए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि और सरकार गांव और गरीबों के हित में काम करने के बजाए पूंजीपति और बिचौलियों के लिए काम कर रही हैं। अगर ऐसा नहीं है तो मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार खेती को मुनाफे के धंधे में क्यों नहीं बदल पाई? क्यों देश में लाखों किसानों ने आत्महत्या की ?- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को झूठा घोषित करते हुए रघु ठाकुर ने आरोप लगाया कि वह 27 लोगों को लेकर अमेरिका सिर्फ अपने बेटे से मिलने गए थे सरकारी यात्रा के बहाने अपना निजी मकसद पूरा किया गया। मध्य प्रदेश सरकार की भावंतर योजना को व्यापारी और सरकार का लूट का मिलाजुला खेल बताते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि किसानों को उपज का उचित दाम व मुनाफा तभी मिलेगा जब बिचौलिए दूर होंगे मध्य प्रदेश सरकार तो पिछले वर्षों ओला पीड़ितों को मुआवजा ही नहीं दिला पाई है देश में बेरोजगारी की हालत बयां करते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि अभी हाल में रेलवे के कुछ हजार पदों के लिए 93 लाख युवाओं ने आनलाईन आवेदन किए इससे देश में बेरोजगारी का हाल पता चलता है। श्री ठाकुर ने किसानों और ग्रामीणों से ऐसी जनविरोधी सरकार को पलटने का आव्हान करते हुए कहा कि लोसपा अगर सरकार में आई तो विधायकों सांसदों को मिलने वाली पेंशन समाप्त करने के साथ-साथ किसानों के हित में किसानों के सारे कर्ज माफ कर किसानों एवं बेरोजगारों के हक में फैसले लेगी। श्री ठाकुर ने जिगनिया में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के नियमों का उल्लंघन कर खदान चलाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा कि लोसपा जिंगनिया की लड़ाई को छोड़ने वाली नहीं है उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को मुआवजा दिलाने में सरकार की दोहरी नीति को भी समाप्त करने की मांग की। रघु ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अगर जनविरोधी नीति नहीं बदली तो इस बार रोटी की तर्ज पर सरकार पलट दी जाएगी। धरना लोसपा नेता अलबेल सिंह राणा के संयोजन में किया गया। धरने के पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया धरने में लोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट शंभू दयाल बघेल, प्रदेशाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव जयंत तोमर, प्रदेश महासचिव निशार कुरैशी, जिला अध्यक्ष एडवोकेट पूरन सिंह राणा, शेखर जैन, निहाल सिंह राणा, रवी बघेल, मोनू यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि, गांव के बच्चे खदानों में गिर कर मर रहे सरकार व विधायकों के पास समय नहीं- पिछले दिनों जिगनिया गांव के दो बच्चे की खनन माफियाओं द्वारा खोदे गये गहरे गड्ढों में गिरकर मोत हो गई थी जिन गरीबों के बच्चे खदान में गिरे थे उनके लिऐ सरकार ने मात्र 4 लाख की घोषणा कर अपने कर्तव्य से पीछा छुडालिया। क्या सरकार की नजर मैं इन गरीबों की मोत इतनी सस्ती हैं। जब कोई इंसान हवाई जाहज से गिरता है तो 20 करोड़ रुपये, रेल से मरता है तो 20 लाख रुपये ओर खदान मैं गिरकर मरता है तो मात्र 4 लाख रुपए वो भी केवल घोषणा। सरकार इन्सान- इन्सान में भेदभाव कर रही हैं। उन्होंने क्षेत्र के बिधायक पर तज कसते हुए कहा कि क्षेत्र का प्रतिनिधित्व क्षेत्र का बिधायक करता हैं तो उसने यह प्रश्न विधानसभा में क्यों नहीं उठाया, चुनाव के समय यही लोग आपसे वादा करते है कि आपकी आवाज बिधानसभा मैं उठाऊंगा पर क्या किसी ने खदान मैं दो बच्चे गिरकर मरने कि आवाज उठाई यह बात लोकतांत्रिक समाजवादी के राष्ट्रीय संरक्षक रघुठाकुर ने एक कार्यक्रम मैं वोलते हुये कही वह ग्वालियर के मुरार बारदरी चोराहे पर किसानो द्वारा आयोजित धारने में सभा को सम्बोधित कर रहे थे।
रघु ठाकुर ने बताया दिल्ली की जहरीली धुंध हटने का तरीका- उन्होंने दिल्ली में छायी धुंध पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली मैं 87 लाख कारें है यहाँ के लोग अपने नाम, बीबी के नाम, नोकर के नाम, कुत्ते के नाम कारें खरीदे हुए है, हमारी पार्टी की मांग हैं कि सरकार एक परिवार एक कार का सिध्दांत कर दे। तो धुआ एवं धुंध अपने आप नहीं रहेगी। इससे मात्र 6 लाख कारें दिल्ली मैं बच पायेंगी और 82 लाख कारें दिल्ली की सडक से हट जायेगीं।
swatantrabharatnews.com