UPDATES & LINK For RESULT: शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी - नेट) दिसंबर 2023 के परिणाम 17 दिसंबर 2024 को घोषित नहीं, क्यों ?-
'दुर्व्यवस्था' / 'विकास' ?-
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी - नेट) के आधिकारिक वेबसाइट पर
UGC NET दिसंबर 2023 के परिणाम घोषित नहीं होने
अथवा
किसी अपडेट की सूचना
अथवा
किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं होने से
अभी तक (समाचार लिखे जाने तक) लोग बिना खाए-पिए रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं
तथा
बेहद मानसिक तनाव में हैं !
उपरोक्त परिणाम देखने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें:
Link:
लखनऊ: UGC NET दिसंबर 2023 का परिणाम 17 दिसंबर 2024 को घोषित होने के समाचार से तमाम मीडिया चैनल और सोशल मीडिया के लोगों के साथ-साथ लगभग 9 लाख 45 हज़ार 918 परीक्षार्थी व उनके परिवार का मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है।
UGC NET DEC. 2023 का परिणाम 17 दिसंबर 2024 को थोड़ी देर में घोषित होने के इंतज़ार में लगभग 9 लाख 45 हज़ार 918 परीक्षार्थी व उनका परिवार अभी भी (समाचार लिखे जाने तक) लोग बिना खाए - पिए रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं!