Breaking News _______ मनीला में हो रही 31वीं आसिआन समिट में हैंडशेक के समय मोदी कहाँ खड़े थे और क्या ट्रम्प कंफ्यूज थे ?-______ swatantrabharatnews.com
मनीला में हो रही 31वीं आसिआन समिट में हैंडशेक के समय मोदी कहाँ खड़े थे और क्या ट्रम्प कंफ्यूज थे ?-
साभार : दैनिक भाष्कर
फिलीपींस कि राजधानी- मनीला में प्रारम्भ हुए ३१वें आसिआन समिट में हैंड शेक के दौरान प्रधान मंत्री - नरेंद्र मोदी ट्रम्प के बाईं तरफ ९वें नंबर पर खड़े नज़र आये और अपने बांई तरफ खड़े इण्डोनेशिए के प्रेसिडेंट- जोको विडोडो और दाहिने तरफ खड़े कम्बोडिअ के प्रधानमंत्री - हुन सेन से हाथ मिलते नज़र आये जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति - डोनाल्ड ट्रम्प हैंड शेक के दौरान कंफ्यूज नज़र आये तथा गफलत में पड़ गए और जब थोड़ी देर बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ तो वे ठीक से हाथ मिलाये, जिसपर विश्व के सभी नेता ठहाके लगाकर हंस पड़े.
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़ swatantrabharatnews.com