संयुक्त परिणाम वक्तव्य: ब्रिटेन-भारत एफटीए वार्ता का 12वां दौर: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
ब्रिटेन और भारत गणराज्य के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता का बारहवां दौर
नई दिल्ली (PIB): ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए वार्ता का बारहवां दौर 8 से 31 अगस्त, 2023 तक आयोजित हुआ। पिछले दौरों की तरह इसे हाइब्रिड तरीके से आयोजित किया गया था अर्थात् ब्रिटेन के कई अधिकारियों ने बातचीत के लिए दिल्ली की यात्रा की और अन्य ने वर्चुअल रूप से भाग लिया।
भारत ने 24 से 25 अगस्त, 2023 तक जयपुर में जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की। व्यापार एवं व्यापार राज्य मंत्री आरटी ऑन के.मी बादेनोच एमपी ने बैठक के लिए भारत का दौरा किया और भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उन्होंने एफटीए का जायजा लिया और वार्ता को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति व्यक्त की।
तेरहवें दौर की वार्ता सितंबर में आयोजित की जाएगी।
*****
swatantrabharatnews.com