अभ्यास पिच ब्लैक 2022 हुआ संपन्न: रक्षा मंत्रालय
नई दिल्ली (PIB): भारतीय वायु सेना का दल ऑस्ट्रेलिया में एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 अभ्यास में कई देशों की सेनाओं के साथ अभ्यास में सफलतापूर्वक भागीदारी के बाद वापस लौट आया है।
एक्सरसाइज पिच ब्लैक 22 की मेजबानी रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स ने अपने डार्विन एयर बेस में की थी। तीन सप्ताह की अवधि तक चले इस अभ्यास में 17 देशों की वायु सेनाओं और 2,500 से ज्यादा सैन्यकर्मियों ने भागीदारी की। आईएएफ के दल में चार सु-30 एमकेआई और दो सी-17 विमान शामिल थे। भाग लेने वाली सेनाएं ने दिन रात बहु विमान युद्धाभ्यासों में भाग लिया, जिसमें जटिल हवाई परिदृश्य, बड़े विमान विन्यास शामिल थे।
इस अभ्यास ने वायु सेनाओं को सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और अनुभवों को साझा करने का एक अवसर उपलब्ध कराया। इस आयोजन में एक सहयोग की भावना देखी गई, जिससे एक-दूसरे की क्षमताओं को लेकर बेहतर समझ और एक दोस्ताना संबंध बने, जिससे भागीदार देशों के बीच स्थायी संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
*****