बजट 2021-22 आत्मनिर्भर भारत का बजट नहीं है बल्कि 'बिनाशकारी बजट' है: एस. एन. श्रीवास्तव
बजट में डीजल/पेट्रोल पर कृषि सेस लगाकर महंगाई को और भी बढ़ाने का दुष्कर्म किया है,
गरीब जनता के कमर को तोड़ने का काम किया है: एस. एन. श्रीवास्तव
कोई भी आत्मनिर्भर समृद्ध व्यक्ति/परिवार जीविकोपार्जन के लिए अपने चल/अचल सम्पत्तियों को (घर/खेत/जमीन को नहीं बेचता है जो आप देश की सम्पत्तियों को बेचकर कर रहे हैं: एस. एन. श्रीवास्तव
लखनऊ: आम बजट 2021-22 पर प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने वक्तव्य की वीडियो साझा की।
Speaking on #AatmanirbharBharatKaBudget. Watch. https://t.co/T05iiEjKLK
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2021
प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, "आत्म निर्भर भारत के आम बजट 2021-22 पर प्रधानमंत्री का वक्तव्य साफ़-साफ़ झूठ का पुलिंदा दिखाई दे रहा है"।
एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को रीट्वीट कर कहा कि, "यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट नहीं है बल्कि 'बिनाशकारी बजट' है। यह भारतमाता को आर्थिक गुलामी की जंजीरों से और भी जकड़ने वाला तथा आम जनता के ऊपर और भी बोझ बढ़ाने वाला बजट है। यह बजट WTO, IMF और Bill Gates / बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभान्वित करने के लिए बनाया गया यह बजट है। बिनाशकारी बजट का पूर्ण रूप से बिरोध करती है।"
यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट नहीं है बल्कि बिनाशकारी बजट है।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) February 1, 2021
यह भारतमाता को आर्थिक गुलामी की जंजीरों से और भी जकड़ने वाला तथा आम जनता के ऊपर और भी बोझ बढ़ाने वाला बजट है।
WTO, IMF और Bill Gates / बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभान्वित करने के लिए बनाया गया यह बजट है। https://t.co/wdLSiBbqO8
एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, "बजट में डीजल/पेट्रोल पर कृषि सेस लगाकर महंगाई को और भी बढ़ाने का दुष्कर्म किया है। गरीब जनता के कमर को तोड़ने का काम किया है। कोई भी आत्मनिर्भर समृद्ध व्यक्ति/परिवार जीविकोपार्जन के लिए अपने चल/अचल सम्पत्तियों को (घर/खेत/जमीन को नहीं बेचता है जो आप देश की सम्पत्तियों को बेचकर कर रहे हैं।
डीजल/पेट्रोल पर कृषि सेस लगाकर महंगाई को और भी बढ़ाने का दुष्कर्म किया है।
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) February 1, 2021
गरीब जनता के कमर को तोड़ने का काम किया है।
कोई भी आत्मनिर्भर समृद्ध व्यक्ति/परिवार जीविकोपार्जन के लिए अपने चल/अचल सम्पत्तियों को (घर/खेत/जमीन को नहीं बेचता है जो आप देश की सम्पत्तियों को बेचकर कर रहे हैं।
लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ प्र) तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने इस बजट का पूर्ण रूप से बिरोध किया है।
swatantrabharatnews.com