मोदी बिचारे, मीडिया के सहारे!
"मोदी जी, अभी भी 'विकाश' का नाम लेकर 'बिनाश' के राह पर चलना बंद करो": एस. एन. श्रीवास्तव
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री- मोदी जी के लोकलुभावन वक्तव्य/ उनके द्वारा साझा किये ट्वीट- "Problem Solving के लिए अब हमारा जोर तात्कालिक जरूरतों से आगे बढ़कर Long Term Solution पर है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रीट्वीट कर कहा कि, मोदी बिचारे, मीडिया के सहारे!
मोदी बिचारे, मीडिया के सहारे! https://t.co/6QWSZGvTF4 pic.twitter.com/l4bjcb9Zkn
— सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) January 2, 2021
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा कि, "मोदी जी, आप लोकलुभावन भाषण देकर मीडिया के सहारे जनता के धन को टैक्स व अन्य माध्यमों से लूट रहे हैं तथा जगह-जगह बेरोजगारी की मशीन लगा रहे हैं और 'बिनाश' को 'विकाश' का नाम दे रहे हैं।
"मोदी जी, इसका आभासआप को भी हो चुका है और यही कारण है कि, आप अपने प्रभाव का दुर्पयोग कर मीडिया में अपना वक्तव्य छपवाते हैं और फिर उसकी फोटो अपने ट्विटर पर लगाकर अपना प्रचार करते हैं।
मोदी जी, अभी भी बिनाश के राह पर चलना बंद करो।"
लोसपा प्रदेश अध्यक्ष- एस. एन. श्रीवास्तव ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने ट्वीट में ईश्वर से प्रार्थना की थी कि, "ईश्वर 'नव वर्ष 2021' में देश के सभी सम्मानित नागरिकों, भाइयों व बहनों को स्वस्थ, सुखी और समृद्धशाली बनायें तथा प्रधानमंत्री व उनके मंत्रिमंडल को / मोदी सरकार तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री व उनके मंत्रिमंडल को सद्बुद्धि दें।
एस. एन. श्रीवास्तव ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने ट्वीट में कहा था कि, "मोदी जी/ योगी जी, नागरिकों को सट्टा-बाजार (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में सूचीबद्ध कराकर तथा लोकलुभावन बातों में फंसाकर तथा अलोकतांत्रिक तरीके से बिना वोटिंग कराये कृषि बिल को पास न करें, नागरिकों को कर्ज़दार न बनाएं, बिना ड्राइवर के चलने वाली रेल चलाकर व अन्य माध्यमों से WTO, IMF & बिल गेट्स को लाभान्वित करने के लिए उनके अधोसंरचना को क़ानून में संसोधन आदि करके देश में बेरोजगारी व उससे अराजकता पैदा करने का कार्य न करें, नागरिकों के धन को टैक्स के माध्यम से लूटने का कार्य न करें और न ही माँ भारती को आर्थिक गुलामी की जंजीरों में और अधिक जकड़ें।"
स्वतंत्र भारत न्यूज़ | नव वर्ष की पूर्व संध्या पर लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और मोदी व व योगी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की https://t.co/D1oAhk4tWt
— S N Srivastava, Editor (@SBNews2017) December 31, 2020
अब जनता को निर्णय करना है कि, "प्रधानमंत्री मोदी जी विकाश कर रहे हैं या विकाश के नाम पर बिनाश"।
swatantrabharatnews.com