COVID-19: कोरोना का कहर: औरैया में भीषण सड़क हादसा: गोरखपुर जा रहे 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 36 घायल
- उ.प्र. के औरैया जिले में ट्रक और डीसीएम वैन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत 36 घायल: आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल
- दुर्घटना के बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए, इन दोनों वाहनों में अधिकतर पश्चिम बंगाल और झारखंड के मजदूर सवार थे: आईजी मोहित अग्रवाल
- सरकार की गलत नीतियों से बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर!
- सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं, मजदूर भूखमरी और बेरोजगारी से मजबूर होकर पलायन पर मजबूर!
औरैया (उत्तर प्रदेश), 16 मई 2020: सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं, मजदूर भूखमरी और बेरोजगारी से मजबूर होकर पलायन पर मजबूर हो रहे हैं। स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि, सरकार कि नीतियों में परिपक्वता और दूरदर्शिता की बेहद कमी है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है। लगभग सभी राज्यों में गए मजदूर बेरोजगारी और भूखमरी के कारण सड़क के रास्ते ही अपने घर लौटने पर विवस हो रहे हैं।
इसी का दुष्परिणाम है कि, बीच सडकों पर रोज हो रहे इन हादसों की खबरों ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है।
हाल ही में रेल की पटरी पर 17 मजदूरों की हत्या और मध्य प्रदेश के गुना में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब यूपी के औरैया में आज सुबह (शनिवार दिनांक 16 मई) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर ज़िलाधिकारी और एसपी समेत कई थानों की फ़ोर्स पहुँच चुकी है।
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया है कि, उ.प्र. के औरैया जिले में ट्रक और डीसीएम वैन की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत 36 घायल हो गए हैं।
आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल के अनुसार दुर्घटना के बाद दोनों वाहन गड्ढे में पलट गए, इन दोनों वाहनों में अधिकतर पश्चिम बंगाल और झारखंड के मजदूर सवार थे।
ज़िलाधिकारी के अनुसार सभी 20 घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औरैया के सीएमओ ने 23 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
ज़िलाधिकारी- अभिषेक सिंह ने बताया कि, 15 लोगों को सैफई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com

.jpg)





10.jpg)
![अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस- 01मई 2018: मजदूरों का शोषण - मानवता का उपहास - [रेल सेवक संघ]](http://www.swatantrabharatnews.com/uploads/images/10985359_750498361715733_4743675663368666332_n.jpg)
15.jpg)