1 मई: समाजवादी नेता स्व. मधु लिमये का जन्म दिवस और मजदूर दिवस पर भोपाल से शोसल मीडिया पर चर्चा करेंगे रघु ठाकुर
भोपाल/ लखनऊ: आगामी 1 मई को समाजवादी नेता स्व. मधु लिमये का जन्म दिवस है और मजदूर दिवस भी है। परन्तु कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी लॉकडाउन की वजह से खुली सभा करना संभव नही है।
अतैव, ख्यातिनाम गांधीवादी - महान समाजवादी चिंतक व विचारक तथा शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं डॉ। लोहिया के सैद्धांतिक लक्ष्य, जो एक ऐसे 'समतामूलक समाज' की स्थापना, जिसमें कोई व्यक्ति किसी का शोषण न कर सके और किसी प्रकार का अप्राकृतिक अथवा अमानवीय विभेद न हो, को पूर्ण करने हेतु समर्पित लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर, भोपाल के लोहिया सदन मे सुबह 10से 11 बजे, मधु जी के चित्र पर माल्यापर्ण करेगें तथा उनके योगदान और विश्व मजदूर दिवस पर मजदूरों की स्थिति पर चर्चा करेंगें। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वाट्सएप व फेसबुक लाइव से चर्चा होगी व सन्देश प्राप्त करेंगे।
लोकतान्त्रिक समजवादी पार्टी ने सभी से उक्त समय पर शोसल मीडिया से जुड़ कर चर्चा में सहभागिता की अपील की है।
उक्त जानकारी भोपाल से रामशंकर पुरोहित और धर्मेंद्र राणा ने दी है।
swatantrabharatnews.com