उत्तर प्रदेश की राजधानी - लखनऊ में गांधी प्रतिमा के निचे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव- राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में धरना
- "SDM ने लिया मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन - नियमानुकूल कार्यवाही का आश्वाशन"
- "रेलवे व अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों के निजीकरण, अघोषित छंटनी, स्कूलों/ शिक्षण संस्थानों के आस-पास व आवासीय कालोनियों में शराब/बीयर की दुकान खोलने, स्पा एण्ड यूनिसेक्स सैलून खोलने, ओला की लूट के बिरुद्ध और लखनऊ मेट्रो रेलवे के भ्रष्टाचार की जांच आदि मांगों को लेकर दिया धरना"
लखनऊ: 09 अगस्त "क्रांति दिवस" पर उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ के जीपीओ पार्क में स्थित गाँधी प्रतिमा के नीचे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव-साथी राघवेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में धरना दिया गया।
धरने में ‘‘रेलवे व अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों के निजीकरण तथा आबकारी नीति के विरुद्ध स्कूलों/ शिक्षण संस्थानों के आस-पास व आवासीय कालोनियों में शराब/बीयर की दुकान खोलने, स्पा एण्ड यूनिसेक्स सैलून खोलने का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया तथा प्रदेश सरकार से माॅग की गई किः-
1. रेलवे तथा अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों का निजीकरण बंद किया जाये।
2. 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों की छॅटनी के शासनादेश दि0 06 जुलाई 2018 को अविलंब निरस्त किया जाय।
3. पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाय।
4. लखनऊ मेट्रो में आये-दिन स्वाचालित सीढ़ियां और लिफ्ट बंद हो रहे है, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को पूरे माह का वेतन सरकारी रेट पर नहीं दिया जा रहा है, जिससे स्पष्ट रूप से प्रतीत हो रहा है कि मेट्रो के कार्य में भारी भ्रष्टाचार है।
अतएव लखनऊ मेट्रो के उक्त भ्रष्टाचार की जांच करायी जाये।
5. आबकारी नीति के विरुद्ध स्कूल/शिक्षण संस्थानों के सामने खोले गये सरकारी शराब/बीयर की दुकान बन्द की जाय।
6. आवासीय कालानियों के पास व शहर में जगह-जगह ‘स्पा एण्ड यूनिसेक्स सैलून‘ खोलकर समाज में दुराचार फैलाना बंद किया जाये।
7. प्रदेश में पूर्ण नशाबंदी लागू कर सरकार/मुख्यमंत्री अपने वादे को पूरा करें।
8. नगरवासियों व प्रदेशवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाय।
9. अति पिछड़ा वर्ग को अलग से 15% का आरक्षण देकर कर्पूरी फार्मूले को लागू किया जाय।
10. प्रेस की स्वायत्ता सुनिश्चित की जाये तथा पत्रकारों का शोषण बंद किया जाय।
11. ओला की लूट बंद की जाये तथा कमीशन पूर्ववत 10% से अधिक न लिया जाये।
धरने को सम्बोधित करते हुए साथी राघवेन्द्र सिंह जी ने 50 वर्ष से अधिक के कर्मचारियों की छँटनी के शासनादेश दि0 06 जुलाई 2018 को नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध और चापलूसी, बेईमानी और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाला करार दिया।
साथी राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि, सेवा आचरण नियमावली में पहले से ही Integrity अर्थात ड्यूटी/कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने, Devotion to duty अर्थात ड्यूटी के प्रति समर्पित रहने और Unbecoming अर्थात ऐसा कोई कार्य जो उस कर्मचारी से आपेक्षित न हो’’ का प्रावधान था तथा उक्त का उल्लंघन करने वाले कर्मचारियों को चेतावनी से लेकर कम्पल्सरी रिटायरमेन्ट ही नही बल्कि सेवा समाप्त तक करने का प्रावधान था तथा साथ ही नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप दंडित करने का प्रावधान था परन्तु दि0 06 जुलाई का कार्यालय शासनादेश नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विरुद्ध है।
लो0स0पा0 के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सचिदानन्द श्रीवास्तव ने आबकारी नीति के विरुद्ध स्कूलों/शिक्षण संस्थानों के सामने तथा आवासीय कालोनियों में सरकारी शराब/बीयर की धड़ल्ले से खोले जा रहे दुकानों और स्पा एण्ड यूनिसेक्स सैलून खोलने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सर्कार की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि सरकार शायद भूल गई है कि बच्चे और नवयुवक देश का भविष्य हैं। नशे व स्पा एण्ड यूनिसेक्स सैलून से घर-परिवारों के साथ-साथ बच्चों और विद्यार्थियों में भी नशा का चलन बढेगा। शराब के इस्तेमाल से लोगों में हृदय रोग व अन्य घातक बिमारियाॅ बढ़ती हैं। नशे से भ्रष्टाचार की शुरुआत होती है, अपराध और अराजकता बढ़ती है। शराब से होने वाली आय के मुकाबले नशामुक्त और स्वस्थ समाज तैयार करना ज्यादा जरूरी है।
प्रदेश अध्यक्ष सचिदानन्द श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री-योगी जी से पूछा कि क्या रामराज्य मे शराब/बीयर इसी प्रकार बिकते थे? अथवा क्या आबकारी विभाग इतना निरंकुश हो गया है कि अपनी ही आबकारी नीतियों का खुला उल्लंघन कर रहा है और मुख्यमंत्री कार्रवाई करने में असहाय हो गये हैं। लोगों के विरोध का भी असर नहीं हो रहा है। राजधानी की बात करें तो गोमती नगर में केन्द्रीय विद्यालय के सामने खुले शराब/बीयर की दुकान से लेकर कानपुर रोड स्थित इंद्रलोक कालोनी में तथा केसरी इण्टर कालेज के सामने खुले सरकारी शराब/बीयर की दुकान का विरोध सड़कों पर उतरकर लोग कर रहे हैं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी खबरें छप रही हैं परन्तु सरकार अनदेखा कर रही है।
इसके साथ ही श्री श्रीवास्तव ने सरकार से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150 वीं वर्षगांठ पर देश/ प्रदेश में पूर्ण नशाबादी लागू करने, स्पा व यूनिसेक्स सैलून बंद करने की मांग के साथ- साथ नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्धत करने और अतिपिछड़ा वर्ग को 15% आरक्षण देकर कर्पूरी ठाकुर के फार्मूले को लागू करने की माॅग की।
सरकार की तरफ से लखनऊ के SDM ने गाँधी प्रतिमा (धरना-स्थल) पर आकर लोसपा के प्रदेश-अध्यक्ष (उ.-प्र.)- सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव से मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन/ 11 सूत्रीय मांग पत्र लिया और संवैधानिक कार्यवाही का अस्वासन दिया, तत्पश्चात धरना समाप्त हुआ।
धरने में लो0स0पा0 के साथी श्री श्याम सुन्दर यादव, समाजवादी विचारक-साथी राम अनुज, प्रदेश सचिव-साथी दयाशंकर, लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष-साथी अरूण कुमार तिवारी, महिला युवा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा-श्रीमती अर्चना सोनी व अन्य विशिष्ट लोग धरने में सहभागी रहे।
swatantrabharatnews.com