विश्व आदिवासी दिवस पर हिंद मजदूर किसान पंचायत युवा इकाई ने 1000 पौधों से किया वृक्षारोपण
वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान किया प्रारम्भ
छिंदवाड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हिंद मजदूर किसान पंचायत छात्र इकाई के अध्यक्ष अर्जुन बनारसे जो कि मध्य प्रदेश युवा छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष हैं, इनके द्वारा सौसर तहसील के ग्राम भुड़कुम में 1000 पौधे लगाकर उन्हें पानी खाद और सुरक्षा कर बड़ा करने का संकल्प लेने के साथ विश्व आदिवासी दिवस को मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक बनारसे ने की इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एवं ग्राम के बच्चों ने यह संकल्प लिया कि इस ग्राम को पूर्णतः हरित ग्राम बनाकर रहेंगे और गांव का प्रत्येक सदस्य इन वृक्षों को नियमित रूप से अपनी देखरेख में पानी खाद और सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर विकसित करने में पूर्ण योगदान देगा।
ग्रामीणों ने हिंद मजदूर किसान पंचायत की इस पहल का स्वागत करते हुए इस महाअभियान में अपनी पूर्ण भागीदारी देने का संकल्प लिया और मध्य प्रदेश युवा छात्र संघर्ष समिति एवं हिंद मजदूर किसान पंचायत युवा छात्र समिति के अध्यक्ष अर्जुन बनारसे ने ग्राम वासियों को इन वृक्षों को बचाए रखने के लिए संकल्प दिलाया इस ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लिए हिन्द मजदूर किसान पंचायत द्वारा यह बड़ी पहल की गई है और आदिवासी ग्राम भुड़कुम में 1000 पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का अभिनव प्रयोग किया गया है।
हिंद मजदूर किसान पंचायत मध्य प्रदेश के महासचिव डीके प्रजापति ने हिन्द मज़दूर किसान पंचायत युवा छात्र इकाई की अभिनव पहल को सराहनीय बताते हुए यह संदेश दिया है कि हिन्द मज़दूर किसान पंचायत संपूर्ण जिले में पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान चलाएगी और इस जिले को पूरे देश में एक मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा कि पूरे देश में यह जिला हरित क्रांति का वाहक बन गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य गण - बन्डू बेटे, अंकीत दमनकर, ठाकरे जी, और रामलाल सिलु, मधु सिलु, रमेश बन, गणेश बेटे, बब्लू बन, अनिल बन, रविशंकर बन, सुरेश सिलू, प्रसान्त सिलू, कैलाश बेटे, राहुल सिलू, रामाकृष्ण सिलू, अमित बेटे, धर्म राज ढिकू, रवि पारखी, गणेश बन अंकुश, ढिकु प्रकाश बन साथी उपस्थित थे तथा बच्चों को स्कूल के गणवेश भी सप्रेम भेट के रूप मे दिया गया।
swatantrabharatnews.com