रुक-रुक कर हो रही बारिश से गर्मी से राहत, किसानों में जगी उम्मीद :.नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: जनपद में विगत कई दिनों से पड़ रही गर्मी और उमस के बाद शुक्रवार देर रात को शुग हुई हल्की बारिश ने जनपदवासियों को काफी राहत पहुंचाई। विगत कई दिनों से जारी उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। वातावरण में उमस होने के चलते लोग पसीने से तरबतर होते रहे। वहीं, शाम के बाद आसमान पर काले बादलों ने डेरा डाल लिया, जिसके चलते लोगों में बरसात होने की उम्मीद जागी और देर रात बादलों ने अपनी चुप्पी तोड़ी और शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश शुरू हुई। हालांकि भारी बारिश तो नही हुई परंतु रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के चलते प्रदेश में मानसून अब देरी से प्रवेश करेगा। बारिश के चलते जिले के कई इलाकों में बिजली भी गुल हुई। बारिश के चलते बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि विगत कई दिनों से जनपद में भीषण गर्मी पड़ रही थी। पारा अर्ध शतक लगाने को बेताब था। जिसके कारण लोग लू की चपेट में आ रहे थे। लू की चपेट में आकर कई लोग अस्पताल में दाखिल हुए। मौसम के इस उग्र मिजाज के चलते समाज का हर तबका परेशान था। जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। पशु-पक्षियों की भी जान पर आफत बन आई थी। ऐसे में शुक्रवार को देर रात शुरू हुई बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने में संजीवनी का काम किया है। तापमान में गिरावट होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
किसानों में जगी उम्मीद
प्रचंड गर्मी और वर्षा के अभाव में किसान अब तक धान की रोपाई के लिए बेहन की भी बुआई नही सके हैं। जो किये हैं मौसम की कृपा पर है। खेतीबारी पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसे में बारिश ने किसानों की उम्मीद जगा दी है। हालांकि अभी भी किसानों को अच्छी बारिश और मानसूनी बारिश का इंतजार है। चूंकि बारिश नहीं होने के चलते खेत पूरी तरह सूख चुके हैं और खेतों में दरारें पड़ गई हैं। जिसके चलते खेती कर पाना मुश्किल हो रहा है।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com