9.jpg)
ब्रेकिंग न्यूज़: लखनऊ कैण्ट थाने की महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा तलाश जारी
क्या सच में कोई आदमी सड़क दुर्घटना का शिकार होकर नाले में गिरा या किसी ने शैतानी की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
लखनऊ: सोमवार रात्रि लगभग 10:30 बजे से लखनऊ कैण्ट थाने की महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के•के•सी• से कैण्ट रोड पर सड़क के किनारे बने नाले में दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिरे ब्यक्ति की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। 100 नम्बर पर आई सूचना सत्य है या किसी ने शैतानी की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
इस तलाश के कारण सड़क पर जाम भी लग रहा था जिसे पुलिस सम्भालती नजर आई।
समाचार लिखे जाने तक तलाश जारी है।
इंस्पेक्टर से जानकारी मिली कि किसी ने 100 नम्बर पर सूचना दी थी कि एक आदमी दुर्घटनाग्रस्त होकर नाले में गिर गया है।
swatantrabharatnews.com