
रविवार 17मार्च को होगी एम•ए• अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा
संत कबीर नगर: मौखिक परीक्षा के कारण परिणाम में होने वाले विलंब को देखते हुए कुलपति प्रो• सुरेंद्र दूबे ने विशेष पहल करते हुए परीक्षार्थियों की मौखिक परीक्षा एक साथ कराने का निर्णय लिया है।
जिले के सभी महाविद्यालयों के स्नात्कोत्तर परीक्षार्थियों की एम•ए• अंतिम वर्ष की मौखिक परीक्षा 17 मार्च रविवार को रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद स्थित नोडल केंद्र पर होगी।
ज्ञात हो की पहले परीक्षाओं के बाद महाविद्यालयों में बाहर से परीक्षक जाते थे और वहीं पर मौखिक परीक्षाएं होती थी। तत्पश्चात अंक अलग-अलग भेजे जाते थे, जिसकी वजह से काफी परेशानियां होती थीं। इन सारी अव्यवस्थाओं से बचने तथा शीघ्र ही परिणाम घोषित कराने के उद्देश्य से ही यह व्यवस्था लागू की गई है।
इस व्यवस्था के अंर्तगत परीक्षक नोडल केंद्र पर ही रहेंगे और वहीं पर परीक्षा लेंने के पश्चात अंक अंकित करेंगे तथा नोडल केन्द्र के प्रभारी को सुपुर्द करेंगे।
इसीक्रम में 17 मार्च रविवार को जनपद के सभी स्नात्कोत्तर महाविद्यालयों के हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र और प्राचीन इतिहास की मौखिक परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर संपन्न होगी। परीक्षार्थी मूल प्रवेश पत्र के साथ एक परिचय पत्र लेकर समय से उपस्थित हों।
यह जानकारी परीक्षा समन्वयक डॉक्टर डी•डी• सिंह ने दी है।
नवनीत मिश्र
swatantrabharatnews.com