सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है: जय चौबे
संत कबीर नगर: सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है। गाँवों का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। विकास की योजनाएं जब धरातल पर उतरती है तो जनमानस लाभान्वित होता है। केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में गाँव-गरीब का विकास है। यह कहना है खलीलाबाद विधायक - दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे का जो एकात्मक मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के स्मृतिदिवस पर खलीलाबाद ब्लॉक के सभागार 1 करोड़ 3 लाख रुपये की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए उन्होंने ब्लॉक प्रमुख- मनोज राय के कार्यों और विकास के संकल्प की सराहना की।
इन परियोजनाओं में आगनबाड़ी केंद्र से लेकर इंटरलॉकिंग, शौचालय निर्माण, विद्यालयों का सुंदरीकरण सहित अन्य विकास योजनाएं शामिल है।
ब्लॉक अधिकारियों, ग्राम प्रधानों व बी डी सी सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख श्री मनोज राय ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि ब्लॉक के गांवों में विकास की किरण पहुंचे इस सोच और संकल्प के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यों और लोगों के सहयोग से विकास कराया जा रहा है।
एक अन्य समचार के अनुसार विकास खंड खलीलाबाद के सभागार में आयोजित बैठक में सोमवार को क्षेत्र के विकास के लिए 17.5 करोड़ मनरेगा के लेबर बजट व 2 करोड़ 7 लाख का राज्य वित्त बजट अनुमोदित किया गया। यहां पर ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुुख- मनोज राय ने बैठक में पंचायत समिति सदस्यों की मनरेगा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2019-20 के बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया तथा पूर्व मनरेगा योजना के अधूरे कार्य को शीघ्र निष्पादित करने की भी चर्चा की। सदस्यों ने अपनी एक-एक समस्या को भी गिनाकर उसका निदान करने की माँग की। खंड विकास अधिकारी श्री राकेश ने कहा कि मनरेगा योजना से संबंधित जो भी समस्या है उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा। जिन सदस्यों ने अपनी समस्या को बताया है उस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता करके निदान किया जाएगा। जॉब कार्डधारियों को हर हाल में कार्य देने पर बल दिया गया।
बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिभूषण, संतराम चौधरी, ग्राम विकास अभय प्रताप सिंह, संतोष पांडेय, अनिल सिंह, राजनारायन शुक्ला, रामजी गुप्ता, सचिव पांडेय, दिलीप चंद पांडेय, निर्मला देवी, बैजनाथ यादव, राम सिंह, अशोक चौधरी समेत अनेक ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
नवनीत मिश्र, संवाददाता
swatantrabharatnews.com