नई-दिल्ली: संचार भवन पर किया एमटीएनएल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन
नई-दिल्ली: विभिन्न मांगों को लेकर महानगर टेलीफोन निगम के कर्मचारियों ने भारी संख्या में एकत्र होकर राष्ट्रीय राजधानी स्थित संचार भवन पर विरोध प्रदर्शन किया।
एमटीएनएल पर समय से तनख्वाह न देने का आरोप लगाते हुए स्टाफ के 78.2 फीसदी डी•ए•, सातवे पे कमीशन, वीआरएस, सही से देने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन रिवीजन आदि मांगो को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा फूट रहा था।
इस विरोध प्रदर्शन में मांगेराम, अध्यक्ष यूनाइटेड फोरम ऑफ एम टी एन एल यूनियन एन्ड एसोसिएशन, एम•के• बागची, अध्यक्ष, कन्वेनर, ए•के• कौशिक, जनरल सेक्रेटरी, टेलीकॉम एसोसिएसन आफ एम•टी•एन• एल•, ए• के• त्यागी तथा शिव सहाय राम और वी•पी•श्रीवास्तव एवं पी•सी•सारस्वत सहित हजारों की संख्या में कर्मचारी और अधिकारी तथा रिटायर्ड कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लेकर विभाग के खिलाफ नाराजंगी प्रदर्शित की।
(अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता)
swatantrabharatnews.com