प्रधानमंत्री ने वायुसेना को बेचा - राफेल की सच्चाई सामने आकर रहेगी: राहुल
नई-दिल्ली: राफेल मामले को लेकर बुधवार को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि प्रधानमंत्री ने "वायुसेना को बेच दिया है" तथा राफेल सौदे की पूरी सच्चाई सामने आकर रहेगी।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है।
गांधी भारतीय युवा कांग्रेस की "इंकलाब रैली" में बोल रहे थे। भारतीय युवा कांग्रेस करीब डेढ़ महीने की श्यु "युवा क्रांति यात्रा" के समापन के मौके पर तालकटोरा स्टेडियम में "इंकलाब रैली" का अयोजन किया गया।
गांधी ने कहा, "साढ़े चार साल पहले नरेंद्र मोदी जी ने बोला कि वह हिंदुस्तान से कांग्रेस की विचारधारा और संगठन को मिटाना चाहते हैं। जहां जाते थे कहते थे कि वह चौकीदार बनाना चाहते हैं। अब पता चल गया कि चौकीदार क्या है। उन्होंने कहा, "मोदी जी ने वादा किया था कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। क्या हिंदुस्तान का युवा कह रहा है कि दो करोड़ रोजगार मिला।
गांधी ने कहा, "मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने खुद कहा था कि सौदा बदलते समय पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।"
उन्होंने आगे कहा, "राफेल पर हमने 3-4 सवाल पूछे.... बड़े सवाल नहीं थे, लेकिन लोकसभा में बोलने के दौरान 56 इंच सीने वाले चौकीदार कभी यूं देखें, कभी इधर देखें, कभी उधर देखें, कभी यहां देखें, पर आंख से आंख नहीं मिला पाए। गांधी ने कहा, धीरे.धीरे राफेल की सच्चाई देश की जनता के सामने आ रही है। एक के बाद एक सबूत सामने आ रहे हैं। पूरी सच्चाई सामने आएगी। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने दावा किया, "हम जानते हैं कि मोदी जी आपको रात को नींद नहीं आ रही है। आपको अनिल अंबानी, राफेल विमान और शहीदों की तस्वीर दिखाई दे रही हैं। ये तस्वीर आप लोगों ने (कांग्रेस कार्यकर्ता) उन्हें दिखाई है।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया, "अब मोदी जी सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट बैठक कहते हैं कि उनके पास राफेल की फाइल है, उन्हें कोई नहीं हटा सकता। इसके बाद आधी रात को सीबीआई के निदेशक को हटा दिया जाता है, अब सच्चाई सरकार के भीतर से आ रही है।"
गांधी ने आरोप लगाया कि, "प्रधानमंत्री ने देश की वायुसेना को बेचा है।" उन्होंने कहा, "देश के किसान कर्ज माफी की बात करतें करते हैं, लेकिन मोदी जी को कुछ सुनाई नहीं देता। उन्होंने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये कारपोरेट का माफ कर दिया, लेकिन तीन राज्यों में हमने सरकार बनते ही किसानों के कर्ज दो दिन के भीतर माफ कर दिया।"
गांधी ने कहा, "मीडिया के लोग कहते हैं कि कर्जमाफी से किसानों की आदत बिगड़ जाएगी, लेकिन क्या कारपोरेट की आदत बिगड़ी है ?-"
"आप कारपोरेट की आदत बिगाड़ो, हम तो किसानों की आदत बिगाड़ेंगे।" कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छोटे और मझोले कारोबारियों की बदौलत ही भारत रोजगार सृजन के मामले में चीन को पीछे छोड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्योगपतियों के खिलाफ नहीं है, बल्कि "क्रोनी कैपिटलिस्ट" के विरोध में है।
गांधी ने आरोप लगाया, "प्रधानमंत्री मोदी ने पांच वर्षों में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है। पूर्वोत्तर में आग लगाई, कश्मीर में आग लगाई और हरियाणा एवं महाराष्ट्र में लोगों को आपस में लड़ाया।"
उन्होंने कहा कि इस देश में सिर्फ एक ही पार्टी देश को जोड़ने का काम करती है वो कांग्रेस है।
गांधी ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस फ्रंटफुट पर खेलेगी।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम आय गारंटी एक ऐतिहासिक कदम होगा और कांग्रेस सरकार बनने पर इस योजना के तहत हर गरीब के खाते में सीधे पैसा पहुंचेगा और इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com