रेल राज्यमंत्री को पत्र देकर इटौंजा को पुनः पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग
लखनऊ: जहाँ एक तरफ लगभग ढाई वर्षो के लंबे इंतजार के बाद लखनऊ-सीतापुर रेलमार्ग पर बड़ी लाइन के संचालन से खुशी का माहौल रहा वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सीमावर्ती इलाके इटौंजा के क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य व लख़नऊ के सरकारी योजना प्रमुख दिवाकर सिंह चौहान की अगुवाई में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को मांग-पत्र देकर इटौंजा को पुनः पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग की।
मालूम हो कि छोटी लाइन से बड़ी लाइन बनने के कारण विगत ढाई वर्षो से इस रेलमार्ग पर आवागमन ठप था।इस बीच इस रेलमार्ग के कई स्टेशनों को हाल्ट बना दिया गया था, जिसमे विभिन्न विभिन्न आधारों पर, जैसे इस रेलमार्ग पर सबसे अधिक यात्री इटौंजा से साथ ही लख़नऊ - सीतापुर का सीमावर्ती लखनऊ का ग्रामीण इलाका आदि, स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग पूर्व में भी क्षेत्रवासियों ने अपने क्षेत्रीय सांसद व लखनऊ के डीआरएम से की थी मगर अब तक नतीजा सिफर रहा और गत दिवस इटौंजा को हाल्ट बनाकर इस रेलमार्ग पर 3 जोड़ी ट्रेनों के संचालन से शुभारंभ भी कर दिया गया, जिसका उद्घाटन रेल राज्यमंत्री श्री सिन्हा ने किया। पूर्व में की गई क्षेत्रवासियों की मांग पर असर होता न देख भाजपा नेता दिवाकर सिंह चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ एक मांग-पत्र रेल राज्यमंत्री श्री सिन्हा को देते हुए इटौंजा को पूर्ण रेलवे स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग की है। इस मांग पत्र में इटौंजा को सबसे अधिक राजस्व देने वाला और रेलमार्ग के सर्वाधिक यात्रियों व दैनिक यात्रियों वाला पड़ाव का दावा किया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के क्षेत्र का अभिन्न हिस्सा रहा यह पड़ाव ऐतिहासिक व सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
अनिल श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com