आजादी के बाद भारतीय मुद्रा का रिकार्ड अवमूल्यन- रुपया, डॉलर के मुकाबले 74.27 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर
मुम्बई: नौ अक्टूबर: विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये ने मंगलवार को समूचा शुरुआती लाभ गंवा दिया और दोपहर के कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले 21 पैसे के नुकसान के साथ 74.27 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था।
ब्रेंट क्रूड के 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करने और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से यहां रुपया नीचे आया।
मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.93 पर खुलने के बाद 73.88तक मजबूत हुआ। हालांकि, बाद में यह नीचे आया। दोपहर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे टूटकर 74.27 के स्तर पर आ गया।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.06 के स्तर पर पहुंच गया था।
इससे पहले पांच अक्टूबर को दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 74.23 के अपने सर्वकालिक निचले स्तर तक गया था।
रुपये के लगातार हो रहे अवमूल्यन पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद भारतीय मुद्रा का रिकार्ड अवमूल्यन जारी है जो मोदी जी के आर्थिक युद्ध की हार का प्रमाण है।
उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री- मोदी जी को ट्वीट कर कहा कि, "आप आर्थिक युद्ध लगातार हारते जा रहे हैं और भारतीय मुद्रा को लगातार खोटा बनाते जा रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज दोपहर बाद डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा गिरते-गिरते 74 रुपये 27 पैसे के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँचगया।
अब आप गाँधी & लोहिया के मार्ग पर चलें व स्वदेशी अपनायें।"
प्रधानमंत्री- मोदी जी को भेेजा गया ट्वीट:__
@Narendramodi_PM
आप आर्थिक युद्ध लगातार हारते जारहेहैं और भारतीय मुद्रा को लगातार खोटा बनाते जारहेहैं जिसके फलस्वरूप आज दोपहर बाद डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा गिरते-गिरते 74 रुपये 27 पैसे के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुँचगया।
अबआप गाँधी & लोहिया के मार्ग पर चलें व स्वदेशी अपनायें।
(साभार- भाषा & एडिटेड)
swatantrabharatnews.com