आधारकार्ड बनाने का मामला: बहादुर लड़की शारदा ने जहर पीकर किया जान देने का प्रयास- जिम्मेदार के बिरूद्ध सरकार करे कार्यवाही: रघु ठाकुर
ग्वालियर:आधारकार्ड बनाने में हो रहे गड़बड़ी और एक बहादुर लड़की शारदा द्वारा जहर पीकर जान देने के प्रयास करने पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, मध्य प्रदेश के धार जिले की बहादुर लडकी शारदा जिसने अपनी पआढाई के लिये अपने परिवार को शादी से रोकने के लिये पुलिस को बुलाया था और शादी से इंकार किया था ने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया क्यो कि वह अपने आधार कार्ड मे जन्म तारीख मे सुधार करवाने को कई माह से काट रही थी। आधार कार्ड के नाम पर यह पहली घटना नही है बल्कि ऐसी अनेको घटनायें घट रही है। जहां आधार कार्ड बनाने वाले लापरवाही से गलतियां करते है फिर उन्हे सुधारा नही जाता।
अपनी अंक सूची के आधार पर अंक सूची मे लिखित जन्म तिथि को शारदा ने आधार कार्ड को ठीक कराने का प्रयास किये थे परन्तु उसे निराशा हाथ लगी ।
हमारे साथी धर्मेन्द्र राणा ग्वालियर जिले डबरा तहसील के रहने बाले है के आधार कार्ड मे बनाने वालो ने उनका जिला ग्वालियर के बजाय शिवपुरी लिखकर दिया।
अब लगभग कई माह से केन्द्रो मे जाकर सुधारवाने के लिये आवेदन कर रहे है परन्तु सुधार नही हो पाया।
भारत सरकार को इन कमियो को दुरस्त करने की व्यवस्था करना चाहिये तथा जिम्मेदार लोगो के खिलाफ शक्त कार्यवाही होना चाहिये।
swatantrabharatnews.com