हरिद्वार में ‘ज्ञानकुंभ’ का आयोजन होगा
देहरादून: (भाषा) देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के तरीकों पर विमर्श के लिये तीन अक्टूबर को उत्तराखंड के हरिद्वार में सभी राज्यों के शिक्षामंत्री एकत्रित होंगे। विचार-मंथन सत्र दो दिन तक चलेगा।
शनिवार को ‘ज्ञानकुंभ’ के लोगो का अनावरण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।
रावत ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योगपीठ में होगा जिसमें प्रतिष्ठित शिक्षाविद और सभी राज्यों से शिक्षा मंत्री शिरकत करेंगे । सभी उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के तरीकों पर अपने सुझाव देंगे।
उन्होंने कहा कि अपने तरह का यह ऐसा पहला कार्यक्रम है।
swatantrabharatnews.com