अमेठी: पति को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, पत्नी फरार
अमेठी (उत्तर प्रदेश): अमेठी में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति की पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक, हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पत्नी ने शव को कुएं में फेंक दिया. घटना के बाद आरोपी पत्नि मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला जायस थाना क्षेत्र के अब्दुल मऊ गांव का है. यहां एक दंपति के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पत्नी ही पति की कातिल बन गई और पति को बेरहमी से पीटा. बहुत ज्यादा पिटाई की वजह से पति की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वारदात को छिपाने के लिए पत्नी ने पति की लाश को उठाकर घर के बाहर कुएं में फेंक दिया।
मृतक के बच्चों ने बताया कि दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान पापा ने मम्मी को गैस जूल्हे से जलाने की कोशिश की. किसी तरह वह खुद को बचा ली. उसके बाद मम्मी ने पापा के हाथ-पैर बांध दिए और उनकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनकी मौत हो गई. पापा की मौत हो जाने के बाद मम्मी ने उनके बॉडी को कपड़े से ढंक कर कुएं में फेंक दिया।
इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने बताया कि गांव वालों ने उसकी लाश को कुएं में देखा तो हड़कंप मच गया. इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली, जायस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को कुएं से निकलवाकर पंचनामा करवाया उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल, यह मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा है।
(साभार: न्यूज-18)
swatantrabharatnews.com