रूहानी गायक अभिजीत की सुरमयी आवाज से गुलजार होगी अंधाधुंध: अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा: उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर ने अब तक अनगिनत प्रतिभाओ को जन्मा है। तमाम प्रतिभाओ ने अपने हुनर से जिले का मान देश विदेश में बढ़ाया है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए लखीमपुर के अभिजीत श्रीवास्तव अपनी सुरमयी आवाज के बूते संगीत के क्षेत्र में लोगो का मन मोह रहे हैं।
हाल में रिलीज होने वाली फिल्म अंधाधुंध में अभिजीत श्रीवास्तव की रूहानी आवाज में गाये गीत "आपसे मिलकर अच्छा लगा" को प्रमुखता दी गयी है।
लखीमपुर स्थित हाथीपुरवा मोहल्ले के मध्यमवर्गीय परिवार में पले बढ़े अभिजीत के पिता लोकनिर्माण विभाग में कार्यरत हैं।
कंठ में सरस्वतीवास के चलते गायन का शौक बचपन से था।
किशोरावस्था में पहुंचते पहुंचते 2009 में सारेगामा लिटिल चैम्प में पहुंच कर अपनी आवाज के बूते लोकप्रियता हांसिल करने वाले अभिजीत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मायानगरी की तरफ अपना रुख किया।
वहां उन्होंने म्यूजिक प्रोग्रामिंग और साउंड इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों से संगीत के महीन से महीन पहलुओं पर विशेष ज्ञान अर्जित कर डिग्री हासिल की।बिना रुके बिना थके बड़े से बड़े पर्दे को पीछे से आवाज देकर लोकप्रिय करने वाले अभिजीत ने 2018 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के थीम साँग "केकेआर है तैयार" को अपनी मोहक आवाज से प्रसिद्घ किया था।
तमाम विज्ञापनों को अपनी आवाज से सजा चुके अभिजीत ने पारले की जिद्दी छोरियां, महेंद्र मोटर्स के विज्ञापनों में तो धूम मचा दी।
अभी हाल में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे जैसे मशहूर अदाकारों से अभिनीत फिल्म अंधाधुंध में आवाज के जादूगर अभिजीत के गाने को महत्वपूर्ण स्थान मिलने से तराई वासियो में खुशी की लहर दौड़ गयी।
यह फ़िल्म सम्भवतः 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अपनी आवाज के बूते लखीमपुर से निकलकर फ़िल्मनगरी मुंबई तक का सफर करने वाले उभरते गायक अभिजीत श्रीवास्तव को तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वास प्रकट किया है कि अभिजीत अपने हुनर से लखीमपुर का नाम रोशन करेंगे।
swatantrabharatnews.com