दिलचस्प मुकाबले के साथ समापन कर क्रिकेट प्रतिभा विकास का सन्देश दे गई लखीमपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग
लखीमपुर: क्रिकेट प्रतिभा विकास समर्पित नौ दिवसीय प्रतियोगिता लखीमपुर प्रीमियर लीग का समापन आज रॉयल क्रिकेट एकाडमी व धौरहरा पैंथर्स के बीच खेले गए फाइनल में दिलचस्प मुकाबले के साथ हुआ।इस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की चेयरमैन पुष्पा सिंह व विशिष्ठ अतिथि के रूप में मनु ला कालेज के चेयरमैन कपिल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
14 टीमो के परस्पर संघर्ष के बाद लीग के फाइनल मैच में पहुंची दोनों टीमें आज विजय पताका फहराने के लिए बेताब दिखीं।रॉयल क्रिकेट एकाडमी लखीमपुर के कप्तान इंडी चहल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
इंडी चहल के 17, ताल्हा के 25, अनुज कुमार के 23 महत्वपूर्ण रनों के योगदान से धौरहरा पैंथर्स की सधी गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण के बावजूद आरसीए ने 108 रन बनाये।विजय पताका लहराने के मूड से जवाब में उतरी धौरहरा पैंथर्स ने अपने खेल की शुरुआत काफी तेज की।लखन के महत्वपूर्ण 57 रन व रिषब के 25 रनों की बदौलत महज दो विकेट खोकर ही फाइनल मैच धौरहरा पैंथर्स की झोली में आ गया और लखन को इस फाइनल मैच में मैन आफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में विराट बंसल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में शाहरुख खान, बेहतरीन आल राउंडर के रूप में लखन, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर के रूप में तलाह, कैच ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में सूरज यादव को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भोलानाथ श्रीवास्तव, प्रशांत सक्सेना, मुकेश सक्सेना, डॉ रहीम आदि सम्मानित क्षेत्रवासी विशिष्ठ रूप से मौजूद रहे।
swatantrabharatnews.com