रात 10बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली: (भाषा) आज रात 10बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. समिति डोकलाम
नयी दिल्ली, संसद की एक समिति ने डोकलाम मुद्दे पर एक रिपोर्ट को स्वीकार किया है जिसमें अनुशंसा की गई है कि भारत को भूटान को प्रोत्साहित करना चाहिए कि वह संवेदनशील क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में और सैनिकों की तैनाती करे।
दि. पासवान चुनौती
नयी दिल्ली, भाजपा की सहयोगी लोजपा के प्रमुख रामविलास पासवान ने आज दावा किया कि 2019 में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने किसी भी तरह की चुनौती नहीं है।
प्रादे. आईएएस लीड इस्तीफा
रायपुर, रायपुर के जिलाधिकारी और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ओ पी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की है।
प्रादे. बंगाल चिदंबरम राहुल
कोलकाता, 25 अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर अपनी पार्टी के अध्यक्ष की टिप्पणी के बचाव में उतरते हुए आज कहा कि ऐसी किसी चीज के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है जो तब हुई जब वह 13-14 साल के थे।
प्रादे. केरल सीतारमण विवाद
बेंगलुरु, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के बाढ़ प्रभावित कोडागू जिले के दौरे के दौरान उनके यात्रा कार्यक्रम को लेकर विवाद आज भी जारी रहा। राज्य के एक मंत्री की गलती बताई गई जिसके जवाब में कर्नाटक सरकार ने कहा कि वह केंद्र सरकार से किसी भी तरह कम नहीं है।
वि. सीडीसी यौन दुर्व्यवहार
न्यूयॉर्क, अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) के एक पूर्व निदेशक पर एक महिला को गलत तरीके से छूने का आरोप लगा है और उसे कल यौन दुर्व्यवहार के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, निदेशक ने इन आरोपों से इंकार किया है।
वि. ब्रिटेन राहुल स्वास्थ्य देखभाल
लंदन, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां ब्रिटेन और यूरोप के डॉक्टरों, चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे छात्रों और शिक्षाविदों से मुलाकात की और भारत में किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का ब्लूप्रिंट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की।
खेल. खेल एशियाड संपूर्ण लीड भारत
जकार्ता/पालेमबांग, 25 अगस्त (भाषा) शाटपुट एथलीट तेजिंदरपाल सिंह तूर के रिकार्ड प्रदर्शन से हासिल किये गये स्वर्ण पदक से भारत ने एथलेटिक्स अभियान की बेहतरीन शुरूआत की, इस सोने के तमगे और स्क्वाश में तीन एकल कांस्य पदकों ने 18वें एशियाई खेलों के नीरस दिन को देश के लिये शानदार बना दिया।
खेल. खेल एशियाड हाकी महिला
जकार्ता, गुरजीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हाकी टीम ने आज यहां एशियाई खेलों में गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
अर्थ. पीएनबी डिजिटल लेनदेन
नयी दिल्ली, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) डिजिटल लेनदेन के मामले में देश का शीर्ष सरकारी बैंक बन गया है। पीएनबी ने आज कहा कि वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) की रिपोर्ट में डिजिटल लेनदेन के आधार पर उसे पहले नंबर का सार्वजनिक बैंक बताया गया है।
अर्थ. रिलायंस नेवल
नयी दिल्ली, अनिल धीरूभाई अंबानी ने कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुये रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनएवीएएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
swatantrabharatnews.com