22 अगस्त का इतिहास: महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई....
- आज ही के दिन 22 अगस्त 1921 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी.
22 अगस्त का इतिहास:
भारत और विश्व के इतिहास में 22 अगस्त का अपना एक खास स्थान है। 22 अगस्त को भारत और विश्व में कई महत्वपूर्ण घटनाएँ घटित हुईं, जिनका जिक्र आज भी इतिहास के पन्नों में किया जाता है। आज 22 अगस्त के दिन देश और दुनियाँ की कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिनमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा 22 अगस्त 1921 को विदेशी वस्त्रों की होली जलाना प्रमुख है।
आईये जानते हैं इतिहास में दर्ज 22 अगस्त की महत्वपूर्ण बातें:-
22 अगस्त 1639 में British East India Company ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) की स्थापना की।
22 अगस्त 1818 में भारत के प्रथम गवर्नर जनरल Warren Hastings का निधन हुआ।
22 अगस्त 1848 में अमेरिका ने New Mexico पर कब्जा किया।
22 अगस्त 1849 में इतिहास का पहला हवाई हमला- ऑस्ट्रिया ने इटली के शहर Venice में चालक रहित गुब्बारों से हमला किया।
22 अगस्त 1851 में ऑस्ट्रेलिया में सोने की खानों (Goldmines) के इलाके की खोज हुई।
22 अगस्त 1877 में भारत के सुविख्यात कलामर्मज्ञ तथा चिन्तक ‘आनन्द कुमार स्वामी’ का जन्म हुआ।
22 अगस्त 1894 में ‘नेटाल भारतीय कांग्रेस’ की स्थापना महात्मा गाँधी द्वारा की गई।
22 अगस्त 1910 में जापान ने 5 साल तक कोरिया का संरक्षण करने के बाद उस पर कब्जा किया।
22 अगस्त 1914 में ब्रिटिश और जर्मन सैनिकों के बीच Belgium में पहली मुठभेड़ हुई।
22 अगस्त 1919 में प्रसिद्ध कवि एवं नाटककार ‘गिरिजाकुमार माथुर’ का जन्म हुआ।
22 अगस्त 1921 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विदेशी वस्त्रों की होली जलाई।
22 अगस्त 1924 में हिंदी के प्रसिद्ध लेखक और व्यंगकार ‘हरिशंकर परसाई’ का जन्म हुआ।
22 अगस्त 1955 में प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता और राजनीतिज्ञ ‘चिरंजीवी’ का जन्म हुआ।
22 अगस्त 1979 में राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने लोकसभा भंग की।
22 अगस्त 2007 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की मरम्मत के लिए 2 सप्ताह के मिशन पर गया Endeavour Space Shuttle फ़्लोरिडा में Kennedy Space Center पर सुरक्षित उतरा।
22 अगस्त 2007 में मिस्र के पुरातत्त्वविदों ने पश्चिम रेगिस्तान के सिवा क्षेत्र में लगभग 20 लाख साल पुराने मानव के पद-चिह्नों का पता लगाया।
22 अगस्त 2014 में ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद यू. आर. अनंतमूर्ति का निधन हुआ।
swatantrabharatnews.com