रघु ठाकुर ने अमरीकी सांसद कैरोलिन मेलोनी को दिया साधुवाद
- विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक - रघु ठाकुर ने अमेरिकी सांसद केरोलिन मेलोनी द्वारा संसद मे महात्मागाँधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने के प्रस्ताव पर दिया "साधुवाद".
- भारत वर्ष के 72वे स्वाधीनता दिवस-2018 में उपेक्षित रहे राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने के लिए अमरीकी संसद में ऐतिहासिक प्रस्ताव लाने का ऐलान किया अमरीकी सांसद कैरोलिन मेलोनी ने.
नयी दिल्ली: भारत वर्ष के 72 वे स्वाधीनता दिवस 2018 में उपेक्षित रहे राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने के लिए अमरीकी संसद में ऐतिहासिक प्रस्ताव लाने का ऐलान अमरीकी सांसद- कैरोलिन मेलोनी ने लॉस एजलिस में रविवार को आयोजित 38वीं इंडिया डे परेड के मौके पर किया।
अमेरिका के लॉस एजलिस में हर साल प्रवासी भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस (FIA) द्वारा भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए यहां इस परेड का आयोजन किया जाता है। अभिनेता कमल हासन, उनकी बेटी श्रुति और अनुपम खेर समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों ने परेड में हिस्सा लिया था।
कैरोलिन ने कहा, "कांग्रेसनल गोल्ड मेडल पाने वाले कई लोगों को गांधीजी ने प्रभावित किया है। इनमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेल्सन मंडेला शामिल हैं। ये लोग न्याय के लिए गांधीजी के दिखाए अहिंसा के मार्ग पर चले। मैं खुद उनसे प्रभावित हूं। गांधी को मरणोपरांत यह सम्मान देने के लिए मैं जल्द ही संसद में प्रस्ताव लाऊंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि यह सफल होगा।" अभी तक किसी भारतीय को यह सम्मान नहीं मिला है। वर्ष 2016 में कैरोलिन के ही प्रयासों से अमेरिका में पहली बार दिवाली पर डाक टिकट छपा था। अमेरिकी इतिहास में यह सबसे ज्यादा बिकने वाले डाक टिकटों में शामिल है।
इस पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "अमेरिकी सांसद केरोलिन मेलोनी ने कहा है कि वे संसद मे महात्मागाँधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने के लिये प्रस्ताव लायेंगी। मेलोनी को साधुवाद।"
अमेरिकी सांसद केरोलिन मेलोनी ने कहा है कि वे संसद मे महात्मागाँधी को अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कांग्रेसनल गोल्ड मेडल देने के लिये प्रस्ताव लायेंगी।मेलोनी को साधुवाद।