रात 09:35 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली: रात 09:35 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों की सूची इस प्रकार है:
दि. केरल लीड राहत घोषणा
नयी दिल्ली, केरल में आयी भीषण बाढ़ और इसके कारण प्रभावित लाखों लोगों के राहत एवं बचाव के लिए युद्ध स्तर पर हो रहे प्रयासों के बीच बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों की सरकारों और नेताओं ने आज आर्थिक सहायता की घोषणा की।
दि. वाजपेयी अस्थि विसर्जन
नयी दिल्ली, रांची, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां देश की कई नदियों में विसर्जित की जाएंगी और इसकी शुरुआत कल हरिद्वार में गंगा नदी में उनकी अस्थियों के विसर्जन के साथ होगी।
प्रादे. सिद्धू इमरान विपक्ष
चंडीगढ़, पंजाब में विपक्ष ने आज नवजोत सिंह सिद्धू पर पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर निशाना साधा, जबकि भाजपा ने उनकी इस्लामाबाद यात्रा को ‘‘शर्मनाक’’ बताया।
प्रादे. वाजपेयी प्रोफेसर
मोतिहारी, दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में आलोचनात्मक सामग्री फेसबुक पर शेयर करने के आरोप में युवकों के एक समूह ने बिहार के मोतिहारी में स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक की जमकर पिटाई कर दी।
वि. तुर्की अमेरिका अर्थव्यवस्था
इस्तांबुल, तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बीच कहा कि उनका देश ‘‘आर्थिक तख्तापलट की कोशिश’’ के खिलाफ मजबूती से खड़ा रहेगा।
वि. सऊदी भारतीय
जेद्दा, वार्षिक हजयात्रा के लिए 1.28 लाख से अधिक भारतीय हजयात्री सऊदी अरब पहुंच गए हैं।
अर्थ. आरबीआई ऋण जोखिम
मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बैंकों से अपनी जोखिम प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने को कहा। केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक सुदर्शन सेन ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित उद्योग के एक कार्यक्रम में कहा कि कर्ज मंजूर करने से पहले प्रस्ताव को अच्छी तरह ठोक बजा कर जांच लिया जाना चाहिए।
अर्थ. वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट
नयी दिल्ली, खुदरा कारोबार क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट इंक ने भारत के आनलाइन खुदरा मंच फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का सौदा सम्पन्न कर लिया है।
खेल. खेल एशियाड उद्घाटन
जकार्ता, अठारहवें एशियाई खेलों के रंगारंग उद्घाटन समारोह में आज इंडोनेशिया की सांस्कृतिक विरासत, विश्व शांति के लिये संदेश और यातायात की चिर परिचित समस्या की बानगी पेश की गई ।
खेल. खेल भारत लीड चाय
नाटिंघम, कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चाय तक तीन विकेट पर 189 रन बना लिये ।
swatantrabharatnews.com