बीपीसीएल रिफाइनरी में आग, कई घायल
मुंबई: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) की मुंबई रिफाइनरी में आज विस्फोट के बाद आग लग गई। न्यूज एजेंसियों के मुताबिक इस घटना में 43 लोग घायल हुए हैं। बहरहाल कंपनी ने प्राथमिक रिपोर्ट में सिर्फ 2 लोगों के घायल होने की सूचना दी है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘आज बीपीसीएल मुंबई रिफाइनरी के माहुल संयंत्र में आग लग गई। इस घटना में 2 लोग घायल हुुए हैं, जिन्हें रिफाइनरी के मेडिकल केंद्र ले जाता गया और आगे के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भेजा गया है।’ अपराह्न 4 बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आग अभी बुझाई जा रही है।
बयान में कहा गया है कि हाइड्रो क्रैकर प्लांट के कंप्रेशर शेड में आग लगी। शाम की स्थानीय खबरों के मुताबिक घायलों की संख्या 43 हो सकती है। पीटीआई ने कहा है कि रिफाइनरी के बॉयलर में विस्फोट होने से कम से कम 43 लोग घायल हुए हैं।
(साभार- बी.एस.)
swatantrabharatnews.com