नगर-निगम हेल्पर के पास 25 करोड़ की संपत्ति!, अब घर पर मिले 30 हज़ार पेज के दस्तावेज़
नगर निगम के इस अदने से कर्मचारी के भ्रष्टाचार की जड़ें बेहद गहरी है. तनख्वाह सिर्फ 18 हज़ार रुपए होने के बावजूद वो करोड़ों की संपत्ति का मालिन बन बैठा.
इंदौर (मध्य प्रदेश): करोड़ों के आसामी इंदौर नगर-निगम के निलंबित हेल्पर असलम खान के घर से 30 हज़ार पेज के दस्तावेज़ मिले हैं. उसके भाई इकबाल के घर से भी उद्यान विभाग की 17 फाइल मिली हैं. लोकायुक्त पुलिस के छापे में असलम की 25 करोड़ की संपत्ति का ख़ुलासा हुआ था.
नगर निगम के इस हेल्पर ने अपने नाम से अधिमान्य पत्रकार का कार्ड भी बनवा रखा था. उसके ख़िलाफ आय से अधिक संपत्ति के साथ अब पद के दुरुपयोग का मामला भी दर्ज किया गया है.
इंदौर नगर-निगम में हेल्पर के पद पर तैनात असलम खान के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने 6 अगस्त को छापा मारा था. अकेले इंदौर में ही उसके 5 आलीशान घर, 2 किलो सोना और 15 लाख कैश मिला था. असलम खान ने इतनी काली कमाई कर रखी थी कि घर में 5 लाख कीमत के बकरे ले रखे थे. उसकी कुल 25 संपत्तियों का पता था. उसके घर में एक बेहतरीन होम थियेटर भी लगा है.
इन मकानों के साथ उसकी देवास और महू के आसपास की ज़मीनें, दो दुकानें, चार घरों के दस्तावेज, लाखों की ज्वेलरी और बैंक अकाउंट का पता चला था. इसके अलावा एक फ्लैट, तीन चार पहिया वाहन भी असलम खान ने ख़रीद रखे थे. असलम को नगर निगम में मात्र 18 हजार रुपए महीने की पगार मिलती थी. लेकिन उसने करोड़ों की काली कमाई कर रखी है.
(साभार- न्यूज़-18)
swatantrabharatnews.com