इमरान खान के करीबी सहयोगी उड़ान निषेध सूची में
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी जुल्फिकार अब्बास बुखारी को आज राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के आग्रह पर उड़ान निषेध सूची में डाला गया है।
शीर्ष भ्रष्टाचार रोधी संस्था बुखारी की विदेशी कंपनियों की जांच कर रही है। वह एनए 53 (इस्लामाबाद दो) खान के प्रचार अभियान के प्रभारी थे। खान ने एनए 53 सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को हराया था।
‘एक्सप्रेस न्यूज’ ने खबर दी कि बुखारी का नाम ‘निकास नियंत्रण सूची’ (ईसीएल) में शामिल किया गया है। कैबिनेट समिति की मंजूरी और एनएबी के आग्रह पर यह कदम उठाया गया।
इस सूची में शामिल लोगों के पाकिस्तान छोड़कर जाने पर रोक होती है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com