India vs England, LIVE Cricket Score, 1st Test at birmingham : इशांत ने 180 रन पर समेटा इंग्लैंड को, 193 का लक्ष्य मिला
रात्रि 08:15 बजे तक की स्थिति____
- एडीलेड की 2014 की पारी के बाद यह सर्वश्रेष्ठ पारी : कोहली
-इंग्लैंड के 287 रन के जबाव में भारत ने बनाए 274 रन, पहली पारी में 13 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही मेजबान टीम
20:49(IST)
एंडरसन के ओवर की पहली गेंद पद धवन ने तीन रन लिए, अगली ही गेंद पर इंग्लैंड के पास मौका था मुरली विजय को वापस भेजने का, लेकिन सेकंड स्लिप पर खड़े मलान ने उनका कैच छोड़ दिया और यहां विजय ने दो रन चुरा लिए.
20:42(IST)
3 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं.
20:36(IST)
जेम्स एंडरसन का बेहतरीन ओवर, सिर्फ दो रन दिए. ओवर की पांचवी गेंद को धवन ने खेला था, जहां पगबाधा की अपील की गई थी. हालांकि गेंद बाहर थी.
20:31(IST)
मुरली विजय स्ट्राइक पर हैं, दूसरे छोर पर मौजूद हैं शिखर धवन, अटैक पर हैं जेम्स एंडरसन.
20:29(IST)
भारतीय ओपनर्स मैदान पर आ गए हैं, दूसरी पारी का आगाज करने के लिए.
20:16(IST)
इंग्लैंड की पारी सिमटने के साथ ही टी ब्रेक हो गया है
20:14(IST)
इशांत शर्मा ने सैम करन को आउट कर इंग्लैंड को 180 रन पर समेट दिया. भारत को 193 रन का लक्ष्य मिला है. सैम करन ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों लपके जाने से पहले 63 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 65 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और एक छक्का लगाया
20:07(IST)
इशांत शर्मा ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर अपना पांचवां विकेट झटका. इंग्लैंड के नौ विकेट पवेलियन चले गए हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 रन बनाए, ये विकेट 176 रन के योग पर गिरा. जेम्स एंडरसन आए हैं नए बल्लेबाज
20:02(IST)
अब सैम करन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच भी नौवें विकेट पर साझेदारी खतरनाक होती जा रही है. वे दोनों 40 रन जोड़ चुके हैं. भारत को इस साझेदारी तो तोड़ना ही होगा
19:57(IST)
इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का पूरा श्रेय सैम करन को जाता है. उनके और आदिल रशीद के बीच आठवें विकेट पर 48 रन की साझेदारी इस पारी का हाइलाइट रही. जहां भारतीय गेंदबाज सब पर हावी रहे लेकिन वह सैम करन को विचलित नहीं कर सके. वह मौका देखकर रन बनाते रहे और अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे
19:51(IST)
सैम करन का अर्धशतक पूरा. विपरीत हालात में सैम करन ने ये जुझारू पारी खेली है. करन ने इसके लिए 54 गेंदें खेलीं और 9 चौके और एक एक छ्क्का लगाया. उन्होंने अर्धशतक चौका लगाकर पूरा किया.
19:48(IST)
सैम करन ने रविचंद्रन अश्विन (47.4 ओवर) पर पहले छक्का लगाया और फिर अगली गेंद पर चौका लगाया. शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं ये युवा बल्लेबाज. स्टेडियम में लोग उनके छक्के पर खड़े होकर तालियां बजाने लगे
19:42(IST)
इंग्लैंड की कुल बढ़त 160 के पार हो गई है. अभी दो विकेट शेष हैं, सबसे बड़ी बात सैम करन क्रीज पर हैं. अब जितने रन जाएंगे भारत के लिए समस्या होती जाएगी
19:38(IST)
उमेश यादव ने सैम करन और आदिल रशीद की खतरनाक होती साझेदारी का अंत किया. दोनों ने आठवें विकेट पर 48 रन जोड़े. सैम करन को आउट करना जरूरी है. वह निकले तो पारी जल्द सिमट जाएगी. वैसे भी तब एक विकेट निकलना होगा
19:35(IST)
आदिल रशीद ने 40 गेंदों पर 16 रन बनाए और एक चौका लगाया. इंग्लैंड ने आठवां विकेट 135 रन पर गंवाया. स्टुअर्ट ब्रॉड आए हैं आदिल रशीद की जगह
19:32(IST)
खेल शुरू हो गया और विकेट भी मिल गया. आदिल रशीद को किया उमेश यादव ने बोल्ड, इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
19:10(IST)
मैदान पर जरूर खेलने लायक लाइट नहीं है, लेकिन नीला आकाश वहां से ज्यादा दूर नहीं है. इसलिए लगता नहीं है कि खेल ज्यादा देर तक रुका रहेगा
19:04(IST)
खराब रोशनी के कारण खेल रुका. इस समय तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 131 रन बना लिए थे. सैम करन 30, आदिल रशीद 15 रन पर खेल रहे थे
18:58(IST)
40 ओवर के बाद विराट कोहली ने आखिरकार उमेश यादव को आजमाने का फैसला किया. नहीं तो सुबह से तीन गेंदबाज ही लगातार लगे हुए थे
18:55(IST)
इंग्लैंड (दूसरी पारी) : 40 ओवर में सात विकेट पर 129 रन (सैम करन 30, आदिल रशीद 13)
18:54(IST)
सैम करन ने रविचंद्रन अश्विन (39.5 ओवर) पर मिडविकेट पर चौका लगाया
18:53(IST)
इशांत शर्मा (38.5 ओवर) पर आदिल रशीद ने भी चौका लगाकर हाथ खोले. वह भी सैम करन का अनुसरण कर रहे हैं. ये चौका लगने के बाद इशांत थोड़ा निराश नजर आए
18:49(IST)
सैम करन ने अगले ओवर में इशांत शर्मा (38.2 ओवर) पर थर्डमैन पर चौका लगाया. वह लगातार रन निकाल रहे हैं
18:46(IST)
सैम करन ने मोहम्मद शमी की तीसरी और पांचवीं गेंद को चार रन के लिए भेजा. एक ही ओवर में दूसरा चौका पड़ने के बाद शमी मुस्करा रहे थे. क्योंकि वो एज लगकर गया था
18:44(IST)
सैम करन और आदिल रशीद के बीच आठवें विकेट पर 24 रन की साझेदारी हो चुकी है. भारतीय गेंदबाजों को इसे जल्द तोड़ना होगा नहीं तो ये खतरनाक साबित हो सकती है
18:31(IST)
विकेटों के पतझड़ के बीच इंग्लैंड ने पारी में 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत को ज्यादा रन देने से बचना होगा. क्योंकि ये रन उसके बल्लेबाजों को बनाने भी होंगे
18:28(IST)
अब दोनों छोर से तेज गेंदबाज हो गए हैं. मोहम्मद शमी एक ओर से हैं तो दूसरे से इशांत शर्मा हैं जो चार विकेट झटक चुके हैं. हर गेंदबाज चाहता है कि वो एक पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर सके. इशांत शर्मा भी इसकी कोशिश कर रहे हैं
18:23(IST)
रविचंद्रन अश्विन 16 ओवर कर चुके हैं. उनको लगातार लगाए रखना भारतीय कप्तान की योजना का हिस्सा था. लेकिन अब मोहम्मद शमी को लाया गया है
18:16(IST)
जोस बटलर की जगह आदिल रशीद आए हैं क्रीज पर. इंग्लैंड की पारी सिमटने में अब ज्यादा देर नहीं लगनी चाहिए. क्योंकि पुछल्ले बल्लेबाज ही बचे हैं
18:13(IST)
इशांत शर्मा ने दूसरी ही गेंद पर अपने विकेटों की संख्या चार कर ली है. जोस बटलर को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने लपक कर उनकी छोटी सी पारी का अंत कर दिया. वह एक रन ही बना सके. सातवां विकेट 87 रन गिरा
बर्मिंघम: इशांत ने 180 रन पर समेटा इंग्लैंड को, 193 का लक्ष्य मिला.
भूल जाइए कि विराट कोहली को कई जीवनदान मिले. ये वाकई में यादगार पारी थी. इंग्लैंड में कोहली का पहला शतक. करियर का 22वां शतक. विराट कोहली ने ना केवल व्यक्तिगत माइलस्टोन हासिल किए, बल्कि भारतीय टीम की उम्मीदें भी बनाए रखीं. भारतीय कप्तान ने एक बार फिर साबित किया है कि वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार क्यों हैं. रनों के भूखे कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को विकेटों के पतझड़ के बीच एक छोर संभाले रखा. सैम करन और बेन स्टोक्स की धारदार गेंदबाजी से संकट में घिरे कोहली के जुझारू शतक की बदौलत भारत दूसरे दिन जोरदार वापसी करने में सफल रहा. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे करन (74 रन पर चार विकेट) और स्टोक्स (73 रन पर दो विकेट) ने एक समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन कर दिया था, लेकिन कोहली ने 225 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के से 149 रन की पारी खेलकर टीम को 274 रन पर पहुंचा दिया.
कोहली ने कम से कम तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए इशांत शर्मा (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 35 और उमेश यादव (नाबाद 01) के साथ 10वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की बढ़त को सिर्फ 13 रन तक सीमित किया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन (41 रन पर दो विकेट) और आदिल रशीद (31 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए. भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर नौ रन किया. रविचंद्रन अश्विन (पांच रन पर एक विकेट) ने एलिस्टेयर कुक (00) को बोल्ड करके टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार उनका विकेट हासिल किया. कीटन जेनिंग्स पांच रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को कुल 22 रन की बढ़त हासिल है.
(साभार- फर्स्ट पोस्ट)
swatantrabharatnews.com