रेलवे का बड़ा फैसला, 300 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ाया
जाहिर है जो ट्रेनें घंटे भर की देरी से चल रही थीं वो अब लेट होकर भी आंकड़ों में राइट टाइम दिखेंगीं. यह बदलाव 12 जुलाई से लागू किया गया है.
नयी दिल्ली, 14 जुलाई: लगभग 02 हज़ार ट्रेनों के लगातार निरस्त होने और लेट चलने की वजह से हो रही किरकिरी से बचने के लिए भारतीय रेल ने करीब 300 ट्रेनों के रन टाइम को आधिकारिक तौर पर बढ़ा दिया है, लेकिन इसके लिए रेल बोर्ड से कोई अनुमति तक नहीं ली गई है. उत्तर रेलवे ने अपनी 95, दक्षिण रेलवे ने 92 जबकि पूर्व मध्य रेलवे ने 88 ट्रेनों का रन टाइम बढ़ा दिया है. यह समय 15 मिनट से लेकर एक घंटे तक बढ़ाया गया है, जो ट्रेनों के अंतिम स्टेशन पर पहुंचने का नया समय होगा. ट्रेनों के रन टाइम बढ़ाने वाले जोन का दावा है कि इसके लिए रेल मंत्री से बात कर अनुमति ली गई है.
swatantrabharatnews.com