प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में धरना जारी
कोलकाता, 14 जुलाई: प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में छात्र संघ सदस्यों का आज भी परिसर में बीए और बीएससी पाठ्यक्रम के काउंसलिंग शुल्क में ‘ असमान्य वृद्धि ’ के खिलाफ प्रदर्शन और धरना जारी है।
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रार देवज्योति कोनार और तीन डीन सभी अपने कार्यालयों में बंद हैं क्योंकि यह धरना प्रदर्शन 12 जुलाई को तीन बजे से शुरु हुआ था और अब भी जारी है।
अधिकारी ने बताया , “ हमने छात्रों को बताया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) करती है और 100 से 500 रुपये शुल्क की वृद्धि का फैसला भी उन्हीं का था। ”
उन्होंने बताया , “ छात्रों की मांगो पर अब भी विचार करते हुए हमने डब्ल्यूबीजेईई से बातचीत की है और यह फैसला किया गया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले छात्रों का काउंसलिंग शुल्क नहीं बढ़ाया जाए लेकिन फिर भी छात्र संघ अपना प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। ”
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com